Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर से निजी सहायकों की जयपुर संगम में भागीदारी तय, शिवबाड़ी में हुआ मंथन steno









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर

बीकानेर से निजी सहायकों की जयपुर संगम में भागीदारी तय, शिवबाड़ी में हुआ मंथन

बीकानेर 18 जून 
बीकानेर स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाड़ी में विमर्शानंद गिरि जी महाराज के सान्निध्य में निजी सहायकों ने प्रभावित राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ द्वारा संगम कार्यक्रम में भागीदारी पर विमर्श किया। यह कार्यक्रम 10 सितंबर को जयपुर में होगा। इस विमर्श अवसर पर बीकानेर जिले के नवचयनित निजी सहायक गण उपस्थित रहे। निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष  रमन पारीक जयपुर से कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उन्होंने महासंघ के प्रति आपसी प्रेम, भाईचारा एवं मिलजुलकर कैडर हित में कार्य करने की प्रेरणा दी।

 इसी क्रम में बीकानेर जिले के  नरेश चंद्र श्रीमाली पीए जिला पुलिस अधीक्षक, दिनेश बिस्सा पीए सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजय खत्री, दिनेश मदान, अमित मोदी, दीपक सारस्वत ने अपने विचार प्रकट किए। 

राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष  दिनेश बिस्सा एवं निजी सहायक  नरेश श्रीमाली ने निजी सहायक के पदनाम परिवर्तन एवं पदोन्नति के अवसर के लिए कैडर के प्रदेशाध्यक्ष  रमन पारीक का आभार व्यक्त किया एवं 10 सितंबर को राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ द्वारा संगम कार्यक्रम में  सभी को जयपुर में हो रहे ' संगम ' में शिरकत करने हेतु आमंत्रित किया।

 राजस्थान एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष  विजय सिंह राठौड़ ने भी निजी सहायक कैडर की एकता पर बल दिया। 

नवचयनित निजी सहायकों ने रमन पारीक  का सम्मान करते हुए सप्रेम भेंट प्रदान किया।

 कार्यक्रम में बीकानेर के नवचयनित निजी सहायक मोहित जोशी, आनंद , धर्मचंद, खुशीराम, शुभम, गरिमा, जूही, पूजा, ऋतु, गोविंद ओझा, तरुण, अजय, रवि, देवकिशन, जयदेव, महेश, शंकर इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी नेनवचयनित निजी सहायक पृथ्वी सिंह राठौड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। 


Post a Comment

0 Comments