Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

दीपक माहर बीपीएचओ के युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर


दीपक माहर बीपीएचओ के युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त
बीकानेर। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के बीकानेर जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेधर ने बीपीएचओ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशनलाल संवाल, जिला संयोजक भंवरलाल नागा, मुख्य महासचिव मास्टर भंवरलाल लिंबा, कोषाध्यक्ष आशुराम बोबरवाल की अनुशंसा पर बीकानेर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर दीपक माहर को नियुक्त किया है। हीरोज के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर ने बताया कि प्रजापत धर्मशाला रामपुरा में नवनियुक्त युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक माहर का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। समारोह में पार्षद सुनील गेधर, शिवकुमार गेधर, अर्जुन कुमावत, पार्षद माणक कुमावत, आसुराम बोबरवाल, कुंभराज कालोड़ आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर बजरंग मंगलाव, राजेंद्र जालप, श्रवण बोबरवाल, हरि गुरिया, भगवानाराम जालप, रामलाल मंगलाव, पूराराम भोभरिया, करणाराम गुरिया, हरिराम खुडिय़ा, जेठाराम मंगलाव, मूलचंद गेधर, हिम्मत माहर, किशनलाल लखेश्वर, भगवानाराम सिंगटिया, ओमप्रकाश ओस्तवाल, पूनमचंद, रामचंद्र ओस्तवाल, शिव गेधर, घनश्याम सौखल, महेंद्र मंगलाव, पप्पू कालोड़, राजकुमार साड़ीवाल, राजकुमार मंगलाव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments