Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

सोहनकोठी दुकान विवाद : दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया मुकदमा









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर


सोहनकोठी दुकान विवाद : दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया मुकदमा

बीकानेर। यहां पीबीएम अस्पताल के पास अंबेडकर सर्किल क्षेत्र की विख्यात सोहन कोठी में दुकान को लेकर विवाद सामने आया है। इस विवाद में दो पक्षों की और क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाये गए है। 

एक मामला सोहन कोठी में चौकीदारी का काम करने वाले उदयसिंह पुत्र विशाल सिंह ने हनी, कुलदीप व अन्य के खिलाफ दर्ज
करवाया है। जिसमें परिवादी ने बताया कि
सोहन कोठी अंबेडकर सर्किल ( पुलिस
थाना कोटगेट एरिया) पर गार्ड का काम करता है। आरोपी सोहन कोठी में बनी दुकान को कब्जे में करना चाहते हैं। जिस पर 18 जून की शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच सोहन कोठी पर आये व उसके साथ
मारपीट। आरोप है कि सोहन कोठी पर
उसकी सब्जी की दुकान के गल्ले से 7200
रुपए लेकर चले गये। पुलिस ने मुकदमा
दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 वहीं, दूसरा मामला कमला कॉलोनी निवासी हेमंत तुलसेजा ने गोमसिंह, शुभचरण, मुकेश जैन, उदयसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया
कि वह सोहन कोठी में ज्यूस की दुकान करता है। 18 जून की शाम छह से साढ़े
छह बजे के बीच आरोपीगण सोहन कोठी
पर आये व उससे कहा कि 15 मिनट में
दुकान खाली कर दो, नहीं तो आपको दुकान से निकाल दिया जायेगा। यह कहकर आरोपी चले गए। उसके बाद 15 मिनट बाद वापस आये व उसके स्टाफ के साथ मारपीट की तथा दुकान का सामान बिखेर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

Post a Comment

0 Comments