Type Here to Get Search Results !

टैंकर वाले पानी के ज्यादा पैसे मांगें तो इन नंबरों पर करें शिकायत


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :






Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅








*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*

टैंकर वाले पानी के ज्यादा पैसे मांगें तो इन नंबरों पर करें शिकायत 


*निजी टैंकरों से जलापूर्ति के लिए दरें निर्धारित*
 बीकानेर, 25 मई। नहरबंदी एवं ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर निजी टैंकरों द्वारा आमजन को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए दरें निर्धारित की गई हैं। यह दरें ग्रीष्म ऋतु तक प्रभावी रहेंगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार यह व्यवस्था लागू की गई है। 
इसके अनुसार प्रथम पांच किलोमीटर के लिए प्रति एक हजार लीटर पर 110 रुपये तथा पांच किलोमीटर से अधिक दूरी पर प्रति 1 हजार लीटर प्रति किलोमीटर के हिसाब से 22 रुपये अतिरिक्त निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों के हितों को ध्यान रखते हुए यह दरें निर्धारित की गई हैं। यदि कोई प्राइवेट टैंकर इनसे अधिक राशि लेता है तो इसकी शिकायत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह शिकायत जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 0151-2970048 तथा जलदाय विभाग के नियंत्रण कक्ष 0151-2226454 पर की जा सकती है।



 उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच दोनों विभागों के द्वारा की जाएगी और सही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


ठग ने बैंक खाता धारक को भ्रमजाल में फंसाकर लिंक पर क्लिक करवा उड़ा लिए हजारों रुपए 
 
बीकानेर।
साइबर ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ठग ने बैंक खाता धारक को भ्रमजाल में फंसाकर लिंक पर क्लिक करवा लिया और उसके खाते से दो बार में कुल 70 हजार रुपये उड़ा लिए। मामला बीकानेर का है। 

यहा मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी रघु शर्मा के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। उनके पास एक कॉल आया कि अपने पिताजी से बात करवाओ। रघु ने बताया कि उनका निधन तो 13 जनवरी को हो गया। इस पर कॉलर ने कहा कि उसने पिताजी से बीस हजार रुपए उधार लिए हुए थे, जो लौटाने हैं। बेटे ने अपने यूपीआई एकाउंट की डिटेल दे दी। थोड़ी देर बाद कॉल आया कि उसने गलती से बीस के बजाय चालीस हजार जमा करवा दिए हैं। इसलिए वो बीस हजार रुपए लौटा दें। इसके लिए एक लिंक भेजा, जिसे ओपन करना था। गलती से इस लिंक पर क्लिक कर दिया। ऐसे में फोन हेक करके ठग ने उसके खाते से पहले चालीस हजार और फिर तीस हजार रुपए निकाल लिए। ऐसे में सत्तर हजार रुपए की ठगी हो गई। अब नयाशहर थाने में इस आशय का मामला दर्ज कराया गया है।

हर बार नया तरीका

एक ही तरीके से बड़ी संख्या में लोगों को ठगने के बाद आम आदमी जागरुक होता है, तब तक ठग नया तरीका ढूंढ लेते हैं। माना जा रहा है कि शोक संदेश में दिए गए मोबाइल नंबर देखकर ही इस तरह की ठगी की जा रही है। सोशल मीडिया से भी इस तरह की जानकारी और मोबाइल नंबर लीक होते हैं, जो ठग के लिए लाभदायक साबित होते हैं।








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies