Type Here to Get Search Results !

jain girls pg college वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण एवं छात्रसंघ उद्घाटन समारोह



*खबरों में...*🌐



🖍️jain girls pg college वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण एवं छात्रसंघ उद्घाटन समारोह 

-
संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने
सुश्री अंकिता मिढ्ढ़ा को पुरस्कृत किया 🖕 

-




औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

--

... खबर 👇नीचे पढ़ें...






-
वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण एवं छात्रसंघ उद्घाटन समारोह -2022

श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय मे आज दिनांक 02 फरवरी 2023 को वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण एवं छात्रसंघ उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री नीरज के. पवन संभागीय आयुक्त बीकानेर, विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार रिणवा पूर्व खान, वन पर्यावरण एवं देवस्थान मंत्री तथा समारोह अध्यक्ष श्री जयचन्द लाल डागा प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी उपस्थित हुए, कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल के साथ हुआ, छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं नवकार मंत्र से मंगलाचरण किया, कार्यक्रम की इसी कड़ी में संस्था अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर एंव संस्था सचिव ने मुख्य अतिथि श्री नीरज के पवन एंव विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार जी रिणवा का माल्यार्पण एवं शाॅल ओढाकर स्वागत किया, अतिथियों को स्मृति चिन्ह कु. निशा सोनी अध्यक्ष छात्रसंघ ने प्रदान किया, स्वागत के बाद संस्था अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर ने अपने स्वागत भाषण में सस्ंथा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, जिसमे उन्होने कहा कि जैन समाज का उद्धेश्य नो प्राफिट नो लोस का रहा है, हम हमारी संस्था के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं और छात्राओं को अपना लक्ष्य बनाकर हर गतिविधि में भाग लेकर अपने आपको एक सफल कुशल नागरिक बन कर देश व समाज की सेवा करें, कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, छात्र सघ अध्यक्ष निशा सोनी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होनें उपस्थित अतिथियों के समक्ष महाविद्यालय तक आने वाले सड़क मार्ग की समस्या रखी जिस पर संभागीय आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया कि महाविद्यालय तक आने वाले मार्ग की हर समस्या का समाधान करूंगा, संस्था के सचिव श्री माणकचन्द कोचर ने श्री नीरज के पवन को बीकानेर के शिल्पकार महाराजा गंगासिंह जी के समान विकास के कार्यो को जारी रखने वाला व्यक्तित्व बताया, साथ ही छात्राओं को अधिकारों के साथ साथ कर्तव्य पालन करने पर बल दिया, विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार जी रिणवा ने अपने राजस्थानी उदबोघन में कहा समाज में जैन समाज के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वो सराहनीय है छात्राओं से कहा कि अपने जीवनकाल में कोई भी अच्छा कार्य करने का अवसर मिले तो उसे अवश्य करें । मुख्य अतिथि श्री नीरज के पवन ने अपने उदबोघन में कहा कि आपको जीवन में जो भी अवसर मिले उसका सदुपयोग करें, साथ ही छात्राओं से कहा कि जो करो ढंग से करो, मेहनत से पूर्ण ताकत लगाकर करो, साथ ही छात्राओं से आह्वान किया कि जिनको पुरस्कार नहीं मिला है वे प्रेरणा लेकर और अधिक मेहनत, परिश्रम और ताकत से अपने कार्य में जुटें । छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, राजस्थानी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, सुफियाना नृत्य एवं विलियम शैक्सपीयर के नाटक की प्रस्तुति दी । छात्रसंघ की अध्यक्ष महासचिव एवं संयुक्त सचिव को मुख्य अतिथि श्री नीरज के पवन, विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार जी रिणवा एवं समारोह अध्यक्ष श्री जयचन्दलाल जी डागा संस्था अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर एवं सचिव श्री माणकचन्द जी कोचर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन डाॅ धनपत जैन ने किया ।
-


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies