*खबरों में...*🌐
🖍️
--
औरों से हटकर
सबसे मिलकर
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
--
... खबर 👇नीचे पढ़ें...
-
बीकानेर : मिली धमकी - बढ़े-चढ़े ब्याज समेत रु दो वरना जान से मार देंगे, पीड़ित पहुंचा पुलिस के पास
नोखा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष के बेटे ने 10 रुपए सैकड़ा ब्याज नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष बाबूलाल जैन के बेटे मुकेश जैन ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी इलेक्ट्रोनिक आइटम की दुकान स्टेशन के सामने स्थित है। गत एक फरवरी को सोनू बिश्नोई व उसकी माता दुकान पर आए और कहा कि तुम्हारे भाई मनीष जैन से हमारे रुपए बकाया है इसलिए रुपए अभी लौटाओ वरना दुकान के हम ताले लगाकर दुकान बंद कर देंगे व तुम्हें बाहर निकाल देंगे।
इस पर मुकेश ने कहा कि तुम्हारे जो भी रुपए थे, मनीष द्वारा सारे रुपए चुका दिए गए है। इस पर सोनू ने कहा कि हमारे द्वारा मनीष को 10 रुपए सैकड़ा पर पैसे दिए हुए थे, जिसका ब्याज लेकर गया हूं। मूल रुपए बाकी है। जो अभी दो, जिस पर मुकेश ने कहा कि आए तब आप आ जाना और आपका हिसाब कर लेना।
जिस पर सोनू बिश्नोई व उसकी मां नाराज हो गई और हमें धक्के देकर दुकान से बाहर निकालने लगे तथा मारपीट करने लगे। इस दौरान दुकान में रखी दो एलईडी टीवी टूट गई व दुकान में रखा अन्य सामान भी टूट–फूट हो गया। जाते हुए सोने ने गले में पहनी सोने की चैन तोड़ ली व एलानिया धमकी दी कि दुकान से बाहर निकलते ही हम तुझे जान से मार देंगे या घर जाते हुए गाड़ी की टक्कर मारकर तुझे तोड़ देंगे। मेरे रुपए 10 रुपए सैकड़ा ब्याज सहित शाम को घर पर पहुंचा देना।
(CPM) -
0 Comments
write views