Type Here to Get Search Results !

02 शातिर नकबजन गिरफ्तार पुलिस थाना जेएनवीसी की कार्यवाही



*खबरों में...*🌐




🖍️

--




औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

--

... खबर 👇नीचे पढ़ें...








-

02 शातिर नकबजन गिरफ्तार 
पंजाबी बाग कॉलोनी जयपुर रोड गोदाम से चोरी का मामला 
पुलिस थाना जेएनवीसी की कार्यवाही

बीकानेर 
रात्री के समय दुकानो का ताला तोङकर चोरी करने वाले दो शातिर नकजबनो को किया गिरफ्तार। 
अभियुक्तो द्वारा चोरी किया गया माल किया जा रहा है बरामद। 
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो से गहन अनुसंधान जारी। 

घटना का विवरण - 05.02.2023 को मुलाराम जाट ने एक रिपोर्ट इस प्रकार पेश की थी कि जयपुर रोड पर पंजाबी बाग कॉलोनी मे मेरी गुरुकृपा ट्रेडिंग कम्‍पनी के नाम से बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान व गोदाम है । दिनांक 03.02.2023 को रात्री के समय दुकान के ताले तोडकर चोर अन्‍दर घुसे व गोदाम से सटरींग लोहे की प्‍लेट, तार के रोल, नगद रुपये व डीवीआर चोरी करके एक पिकअप गाडी मे भरकर ले गये वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तफतीश शुरु की गयी ।


नकबजनो द्वारा वारदात का तरीका - नकबजन विभिन्न प्रकार के नशा करने के आदी है, नशा करने के लिये पैसो के लिये ,दिन मे रेकी करके सुनसान मकान व सुनी दुकान चिहिन्त करते है, आवागमन के रास्तो व आस पास के लोगो के बारे मे जानकारीया जुटाते है, फिर उनमे से एक व्यक्ति अन्दर से तालो को कट्टर से काटता है अन्य साथी गाङी खङी कर आपस मे बाते करते हुए निगरानी करते है जिससे आस पङोस को देखने वाले को ऐसा नही लगे की यह चोरी की नीयत से आये है, फिर घटना को अजाम देते है। 

प्रकरण मे भी आरोपियो ने पहले दिन मे रेकी की ,घटनास्थल पर रात के समय आवागमन नही के बराबर रहता है। घटना मे गोदाम से सामान ले जाने के लिये पिकअप गाङी लेकर आये थे, गोदाम के ताले तोङकर पिकअप अन्दर घुसा कर ,गेट बंद कर देते है। फिर अन्दर से सामान भर कर ,चिहिन्त रास्तो से भाग गये।

पुलिस कार्यवाही का विवरण - श्रीमती तेजस्वनी गोतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक  ने वर्तमान मे बढ रही चोरी व नकबजनी की घटनाओ की रोकथाम व ट्रेस आउट हेतु विशेष निर्देश प्रदान किये गये थे। इसी के तहत  हरिशंकर आईपीएस अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर के सुपरविजन मे और श्रीमती शालिनी बजाज आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत सदर के नेतृत्व मे  महावीरप्रसाद थानाधिकारी के द्वारा थाना जेएनवीसी की अलग अलग टीमे गठित कर ,चोरी की घटना को ट्रेस आउट करने व नई घटनाओ को रोकने के निर्देश प्रदान किये गये थे। 

गठित टीम द्वारा लगातार घटनास्‍थल के आस पास लगाये सीसीटीवी फुटेजो को देखा जाकर चारो के आने जाने का रास्ता ट्रेक किया गया। चोरो का पता लगाने हेतु मुखबीर व पुलिस मित्रो के सक्रिय किया गया। वर्दी व सादा वस्त्रो मे सदिग्धो पर लगातार निगरानी रखी गई और चोरो के आने जाने का मार्ग पता कर संदिग्‍ध आरोपियो की लोकेशन प्राप्‍त,संबंधित बीटीएस डाटा प्राप्त कर तकनीकी सहायता से चोरी की वारदात को अजांम देने वाले आरोपी काशीमअली पुत्र सलीम खां जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी भिशतियो का चौक पीएस कोतवाली व जगदीश कुमार उर्फ मोनू पुत्र राजीव कुमार जाति यादव उम्र 23 साल निवासी 6/4 आरसीपी कॉलोनी पीएस बीछवाल हाल गली नम्‍बर 02 रामपुरा बस्‍ती बीकानेर को गिरफतार किया ।

 चोरी किये माल की बरामदगी व शहर मे हुई चोरी की अन्य घटनाओ को ट्रेस आउट किया जा रहा है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
1. राधेश्‍याम सउनि पुलिस थाना जेएनवीसी
2. रोहिताश भारी हैड कानि  पुलिस थाना जेएनवीसी
3. दलीपसिंह हैड कानि साईबर सैल बीकानेर
4. दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर
5. सूर्य प्रकाश कानि डीएसटी बीकानेर।
6. प्रभुराम कानि  पुलिस थाना जेएनवीसी
7. धर्मेन्‍द्र कानि  पुलिस थाना जेएनवीसी




-





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies