Type Here to Get Search Results !

बीकानेर सारांश : आज के अनेकों आयोजन संक्षेप में





✳️✴️🔆










*खबरों में बीकानेर*

✍️

बीकानेर सारांश : आज के अनेकों आयोजन संक्षेप में

बीकानेर 06 दिसंबर
नोखड़ा ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग 
गत दिनों नोखड़ा ग्राम विकास अधिकारी पर हुवे जानलेवा हमले के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने जिलाध्यक्ष रामनिवास भादू एवम् राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरपतसिंह बिठु के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त बीकानेर,जिला कलेक्टर बीकानेर,पुलिस अधीक्षक बीकानेर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बीकानेर को ज्ञापन देकर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। प्रदेश प्रतिनिधि मनोज सुथार ने बताया कि 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुवे है, जिससे ग्रामीण कर्मचारियों में रोष एवम् भय व्याप्त है। यदि तीन दिवस में आरोपी गिरफ्तार नहीं होते है तो जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक समस्त कार्यों का बहिष्कार करेंगे जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।ज्ञापन के समय अजीत सिंह भाटी, चंद्रकांत देपावत, महेंद्र सिंह शेखावत , रामकुवार चौधरी, सुरेश मेघवाल आदि उपस्थित रहे।
***


 शहीद मेजर कृष्ण गोपाल ग्रीन पार्क समिति, रानी बाजार का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष  सतीश मैनी एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन अभिनन्दन पत्र भेंट कर पार्क के विकास के लिए आभार प्रकट किया। 

 प्रतिनिधि मण्डल में समिति के अध्यक्ष सतीश मैनी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, रामकुमार झंवर, मगनमल मुँधड़ा, भवानीशंकर शर्मा, सुरेश श्रीमाली एडवोकेट, त्रिलोचन शर्मा, एडवोकेट, चन्द्रप्रकाश नैयर शामिल हुए।
***

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई आज जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से स्वरूपसर गांव पहुंचे और आमजन से मुलाकात की । 

इस दौरान जन आक्रोश यात्रा प्रभारी रमाकांत शर्मा, हुकमाराम सोनी, संयोजक भंवरलाल नैण, राजाराम सीगड़, सरपंच उदाराम, पूर्व सरपंच डूंगरराम सिंवर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे । 

इस दौरान विधायक बिश्नोई ने विधायक कोष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने प्रार्थना स्थल का लोकार्पण किया ।
***

श्रीडूंगरगढ़ देहात के गांवों में जन आक्रोश यात्रा निकली गाड़ियों के लम्बे काफिले के साथ जन आक्रोश रथ यात्रा का कई गांवों में घूमी। जनता ने यात्रा का समर्थन किया । यात्रा का गांवों की मुख्य चौपालों, टाडा, मुख्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान और चौपाल करवाई।  पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए ।
***

बीकानेर महालक्ष्मी रथ यात्रा की तैयारियां संभाग स्तर पर बड़े ही जोर शोर से चल रही है मंगलवार सुबह 11 बजे खाजूवाला में बीकानेर से महालक्ष्मी रथयात्रा की तैयारी बैठक आयोजित हुई। 

लूनकरनसर में समाज के हनुमान मंदिर में बीकानेर से महालक्ष्मी रथयात्रा की तैयारी बैठक आयोजित हुई। 

इन बैठकों में बीकानेर से  प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ । बैठक में सभी बिंदुओं पर योजना बनाई गई
***

 विप्र फ़ाउंडेशन 
प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि अमृत भारत यात्रा को लेकर बीकानेर के विप्र सहित सर्वसमाज में जबरदस्त उत्साह है इस यात्रा को सफल बनाने के लिए नोखा देशनोक एवं बीकानेर शहर सहित जिलेभर में समाज बन्धुओ से जनसम्पर्क जारी है !!
*** 

हर्षोल्लास के साथ मनाया होमगार्ड का स्थापना दिवस
अरबन और बोर्डर होमगार्ड कार्यालय में किया झण्डा रोहण, जवानों ने दी परेड सलामी
बीकानेर। होमगार्ड का 60वां स्थापना दिवस मंगलवार को राजस्थान गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र और बोर्डर होमगार्ड के कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


 स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में कंपनी कमांडर वीर सिंह गिल ने झण्डा रोहण कर जवानों को शुभकामनाएं दी। वहीं बोर्डर होमगार्ड कार्यालय में सेवानिवृत कमांडेंट देवीसिंह राजवी ने झण्डा रोहण किया। इस मौके पर दोनों कार्यालयों में होमगार्ड के जवानों ने परेड सलामी दी।

गिल ने स्थापना दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, राजस्थान गृहरक्षा जयपुर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमृत कलश आदि द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेशों को पढक़र सुनाया। 
***

सखा संगम बीकानेर के तत्वावधान में युवाओं के प्रेरणास्रोत एवं नगर परिषद, बीकानेर के पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास का बुधवार को नागरिक अभिनंदन किया जाएगा । सखा संगम के अध्यक्ष एन. डी .रंगा ने बताया कि बुधवार को दोपहर 2:15 बजे नागरिक अभिनंदन के दौरान चतुर्भुज व्यास को *नगर सखा सम्मान* से सम्मानित किया जाएगा ।
***

उदयरामसर :- केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की क्रियान्वित हेतु सेतु बंध का कार्य सशक्त ग्राम पंचायतें करती है। जिसका जीता जागता उदाहरण उदयरामसर ग्राम पंचायत है यह बात आज बीकानेर पूर्वी क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि बाईसा ने अपने उदयरामसर भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में अपने स्वागत समारोह में कहीं।

ग्राम पंचायत उदयरामसर के सरपंच श्रीमती संतोष यादव व उपसरपंच श्री हेमंत यादव ने महिलाओं व ग्रामीणों के साथ विधायक सुश्री सिद्धि बाईसा का गर्मजोशी से स्वागत कर पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का अवलोकन करवाया।

एलोवेरा प्रोजेक्ट को देखकर अभिभूत हुई साथ ही गायों की लम्पी बीमारी के समय गायो के उपचार की पद्दति को जानकर इस विशेष सेवा कार्य हेतु सरपंच के प्रयासों की सराहना की।
***


बीकानेर को कुश्ती में मिले दो मेडल स्थानीय लोगों समेत खेल संगठनों में हुई प्रसन्नता

 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बीकानेर के दो पहलवानों को अलग-अलग भार वर्ग में दो मेडल मिले हैं। मैडल मिलने पर बीकानेर के खेल संगठनों सहित पहलवानों में खुशी की लहर है। स्टेट कुश्ती स्पर्धा में पहलवान राजेश माचरा ने सिल्वर मेडल व परमेश्वर पूनियां ने कांस्य मेडल कई पहलवानों को परास्त कर प्राप्त किए।  राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता भीलवाड़ा मे आयोजित हुई। 
- कुश्ती संगम 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies