Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऐड टू असिस्टेंट हैंड्स कार्यशाला का हुआ आयोजन, होम हैल्पर्स को दिए उपहार


खबरों में बीकानेर




👇




















औरों से हटकर सबसे मिलकर






✍️

*ऐड टू असिस्टेंट हैंड्स कार्यशाला का हुआ आयोजन, होम हैल्पर्स को दिए उपहार*
बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित ऐड टू असिस्टेंट हैंड्स कार्यशाला का आयोजन गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा 22 अक्टूबर को महिला मंडल भवन में किया गया। मंडल अध्यक्ष ममता रांका ने होम हेल्पर्स बहनों का स्वागत किया। इस दौरान सुखी एवं सफल जीवन जीने के टिप्स बताए। होम हेल्पर्स बहनों को फाइनेंसियल एवं बचत के बारे में बताने के लिए यूको बैंक से राखी गुप्ता, नसीम सैयद ने होम हेल्पर्स बहनों को बचत एवं निवेश की प्रक्रिया समझाई। मंडल द्वारा 75 होम हेल्पर्स को गिफ्ट हैंपर्स दिए गए। इस दौरान रोचक गेम भी खेले गए एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला में लगभग 125 बहनों की उपस्थिति रही। साध्वीश्री कीर्तिलता ने होम हेल्पर बहनों को नैतिक शिक्षा दी एवं परिवार को सुखी बनाने तथा अपना विकास करने की राह पर चलने की प्रेरणा दी। मंत्री कविता चौपड़ा ने आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

0 Comments