Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जैन आगमों की शोभायात्रा ज्ञान वाटिका का वार्षिकोत्सव गणधर गुरु गौतम स्वामी का महापूजन होगा, दादा गुरुदेव का 30 को


खबरों में बीकानेर



👇

















औरों से हटकर सबसे मिलकर







✍️

जैन आगमों की शोभायात्रा 
ज्ञान वाटिका का वार्षिकोत्सव
गणधर गुरु गौतम स्वामी का महापूजन होगा,
दादा गुरुदेव का 30 को
बीकानेर, 27 अक्टूबर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वीश्री मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य शुक्रवार को सुबह नौ बजे रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में भगवान महावीर स्वामी के मुख्य गणधर सुख,सम्पति व लब्धि प्रदाता गुरु गौतम स्वामी का महा पूजन किया जाएगा। उपासरे में रविवार 108 जोड़े दादा गुरुदेव का भक्ति संगीत के साथ होगा। 

बाल वाटिका के बच्चों का वार्षिकोत्सव दोपहर दो बजे तपागच्छीय पौषधशाला में होगा।


 रविवार को सुबह नौ बजे दादा गुरुदेव का महापूजन होगा। महापूजन में 108 श्रावक-श्राविकाओं के जोड़े दादा गुरुदेव का महापूजन करेंगे। पूजा में शामिल होने वाले श्रावक-श्राविका के जोड़े को यंत्र, पूजा सामग्री आदि सुलभ करवाया जाएगा। 


ज्ञान वाटिका का वार्षिकोत्सव
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका का वार्षिकोत्सव रविवार को दोपहर दो बजे रांगड़ी चौक की तपागच्छीय जैन पौषधशाला में होगा। वार्षिकोत्सव श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट, चातुर्मास व्यवस्था समिति, खरतरगच्छ युवा परिषद, खरतरगच्छ महिला परिषद की बीकानेर शाखा के सहयोग से साध्वीवृंद के सान्निध्य में होगा।


जैन आगमों की शोभायात्रा
बीकानेर, 27 सितम्बर। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ की साध्वीश्री सौम्यप्रभा, सौम्य दर्शना, अक्षय दर्शना व परमदर्शना के सान्निध्य में शुक्रवार को सुबह सवा नौ बजे आगमों की शोभायात्रा निकलेगी। कोचरों के चौक के महिला उपासरे से सुबह सवा आठ बजे आगमों की शोभायात्रा रवाना होकर विभिन्न जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए रांगड़ी चौक की तपागच्छीय पौषधशाला पहुंचेगी। साध्वीवृंद के में पहुंचेगी। गाजे बाजे से निकलने वाली शोभायात्रा में श्रावक-श्राविकाएं अपने सिर पर जैन आगमों की पुस्तकों लेकर चलेंगे।




Post a Comment

0 Comments