खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
🦋

✍️
इन पौधों को लगाएं इन 3 राशियों के नाम नाम वाले, कहता है आज का राशिफल
*दिनांक : 02 सितंबर 2022 शुक्रवार*
पीपल
अपराजिता
बेल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपकी राशि का स्वामी मंगल धन भाव में होने से आज आप अपने ऊपर घन का खर्च करेंगे. परिवार को लेकर आज आप कुछ तनाव सा महसूस करेगें.
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज अगर आप कोई घर या कार लेने की सोच रहे है, तो आज आप टाल दें, तो बेहतर है. आपके वैवाहिक जीवन में भी आज किसी बात से झगड़ा हो सकता हैं. अगर आप व्यापार करते हैं, तो नए प्रोजेक्ट मिलने से आपको राहत मिलेगी, जिससे आय के साधन भी बढ़ेंगे.
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं, लेकिन बच्चों के साथ या बच्चों की वज़ह से किसी बात पर तनाव भी हो सकता है. सेहत के हिसाब से आज का दिन आपके लिए बेहतर हो जाएगा, अगर कोई पूराना ईलाज़ चल रहा हैं, तो लापरवाही नहीं करे.
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आप अपने परिवार के आगे अपने अहम को दूर ही रखें, नहीं तो यही अहम वहम बन कर आपके परिवार की शांति भंग कर देगा. आज आप अपने खाने पीने का ख्याल रखें, आपको पेट में लीवर की समस्या हो सकती हैं. बच्चों को लेकर आज का दिन नया अवसर ले कर आ रहा हैं.
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए बेहतर हैं परिवार को लेकर वैसे तो किसी सदस्य को आज कोई नया अवसर मिलने से घर में खुशी का माहौल बनेगा. आज कोई पूरानी बीमारी परेशान कर सकती हैं, जिसमे पैरों में दर्द या कमर में दर्द भी हो सकता हैं.
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आप आज प्रोपर्टी या कार लेने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन बेहतर रहेगा. अगर आप विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो आज के सितारे आपका फेवर में हैं. सेहत को लेकर कोई दर्द परेशान कर सकता है. अगर कोई जोड़ो का दर्द चला आ रहा हैं, तो लापरवाही न बरतें.
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पॉलिटिक्स में प्रगति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। जॉब में अपने परफार्मेंस से संतुष्ट रहेंगे। स्वास्थ्य सुख के लिए हनुमानबाहुक का पाठ करें। आज मेष व कुम्भ राशि के मित्रों का सहयोग आपको आशावादी बनाएगा। नारंगी व सफेद रंग शुभ है। निर्जन स्थान पर पीपल लगाना शुभ रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
सूर्य दशम, चन्द्रमा द्वादश व शनि तृतीय गोचर कर रहे हैं। शिक्षा में सफलता की प्राप्ति होगी। बैंगनी व आसमानी रंग शुभ है। गुड़ का दान करें। वाहन क्रय करने के संकेत हैं। हनुमान जी की पूजा करें। बेल का पेड़ लगाएं।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज चन्द्रमा तुला व गुरु इसी राशि से एकादश व सूर्य अष्टम भाव में हैं। जॉब में बहुत दिनों से रुके धन प्राप्ति को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। शिक्षा में संघर्ष के संकेत हैं। लाल व पीला रंग शुभ है। संतान की प्रगति को लेकर प्रसन्न रहेंगे। तिल का दान करें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
गुरु इसी राशि से तृतीय भाव में हैं। मित्रों की सहायता से व्यवसाय में लाभ हो सकता है। बड़े भाई के आशीर्वाद से लाभ मिलेगा। हरा व बैगनी रंग शुभ है। धार्मिक यात्रा कर सकते हैं। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें व अन्न का दान करें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। आर्थिक सुख में सफलता के लिए श्री सूक्त का पाठ करें। नीला व हरा रंग शुभ है। गाय को पालक खिलाएं। जॉब परिवर्तन से सम्बंधित कोई निर्णय लेने में विलंब कर सकते हैं। सात अन्न का दान करें।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
चन्द्रमा तुला व गुरु आज इसी राशि में हैं। खष्ठम सूर्य धन का आगमन करवा सकते हैं। एकादश शनि व्यावसायिक कार्यों में व्यस्त करेगा। जॉब में सफलता के संकेत हैं। आज उच्चाधिकारियों के व्यवहार से खुश रहेंगे। नारंगी व हरा रंग शुभ है। अपराजिता का पेड़ लगाएं।

0 Comments
write views