खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
✍️
देशनोक में शर्मा का अभिनंदन किया
राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा बीकानेर से देशनोक करणी माता के दर्शन करणी माता मंदिर ट्रस्ट सीतादान व्यास चेयरमैन आशुदान अशोक चारण कैलास दान शिवदान शयाम दान आदि ने माता कि जीवनी और फोटो भेट करने के बाद खादी ग्रामो द्योग प्रतिष्ठान उत्पादन केंद्र देशनोक का अवलोकन कर माल को देखा इस मोक पर साथ में उपस्थित अमर चंद खादी संभाग अधिकारी शिशुपाल सिंह बुनकर सेवा संस्थान देशनोक के मंत्री बृजमोहन इणखिया उसके पश्चात ग्रामोद्योग विकास समिति भीनासर मंत्री झंवर लाल पन्नू विशुद्ध खादी ग्राम समिति मंत्री श्री कृष्ण व्यास कैलाश पांडे आलम सिंह नेगी चंद्र गर्ग हजारी देवड़ा भंवर लाल चंदन ओमप्रकाश मेघवाल व्यवस्थापक गंगाशहर खादी यूथ कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सचिवभीखाराम मेघवाल,बाबूलाल जल,राजकुमार, राजन जनागल ,कन्हैयालाल आदि ने बृज किशोर शर्मा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया एवं कढ़ाई बुनाई बुनाई का सेंटर का अवलोकन किया गया
🙏
0 Comments
write views