Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भारी बारिश के बावजूद बीसलपुर में पानी की आवक कम राजस्थान में जनजीवन अस्तव्यस्त


खबरों में बीकानेर





औरों से हटकर सबसे मिलकर


👇



🙏



✍️

भारी बारिश के बावजूद बीसलपुर में पानी की आवक कम
 राजस्थान में जनजीवन अस्तव्यस्त

जयपुर । प्रदेश में मानसून की बारिश ने अब पश्चिमी राजस्थान को तरबतर कर दिया। जोधपुर में लगातार दूसरे दिन भी तेज बारिश हुई। इसी तरह जालोर, पाली, नागौर, जैसलमेर समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान
225 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गई। बरसाती नदियां भी उफान मारने लगीं। हालांकि, जयपुर सहित चार जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर में मानसून का एक महीना बीतने के बाद भी पानी की अधिक आवक नहीं हुई है। राजस्थान में सबसे ज्यादा बरसात पिछले 24 घंटे के दौरान जालोर जिले में हुई, जहां 9 इंच से
ज्यादा पानी बरसा। यहां भीनमाल में भी तेज बारिश के बाद रोपसी नदी को पार करते तेज बहाव में एक कार बह गई, जिसमें सवार 2 लोगों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाला गया। नागौर के मेड़ता सिटी में भी 188 मिमी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। पाली के रानी, सरदार समंद,
बाली, सोजत में अच्छी बरसात के बाद जवाई बांध और हेमावास बांध का गेज भी बढ़ गया।

जोधपुर में 7 इंच तक बारिश 

इधर जोधपुर शहर में लगातार दो दिन हुई तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। यहां प्रशासन ने आज लगातार दूसरे दिन भी स्कूलों को बंद रखा। वहीं, फलोदी, बिलाड़ा, ओसियां, बालेसर समेत अन्य जगहों पर 60 से
लेकर 174 मिमी तक बरसात हुई। 




























Post a Comment

0 Comments