Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

आचार्य विजय मुनि की 11 दिवसीय मौन साधना, मांगलिक 7 को


खबरों में बीकानेर

खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।




👇


🙏

✍️

आचार्य विजय मुनि की 11 दिवसीय मौन साधना, मांगलिक 7 को 

 बीकानेर। हुक्म गच्छीय साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य श्रीविजय मुनि की 11 दिवसीय मोन जप, तप साधना सुराना स्वाध्याय भवन में चल रही हैं। इस दौरान आचार्यश्री एकांतवास में है। मोन साधना पूर्ण होने के बाद 7 जुलाई को मांगलिक होगी। इस दिन श्रावकों को धर्म संघ की नियमावली की शपथ दिलाई जाएगी। शांत क्रांत धर्म संघ गंगा शहर भीनासर के अध्यक्ष मेघराज जी सेठिया ने बताया कि आचार्य श्री विजय राज मुनि ने बीकानेर में चतुर्मासिक प्रवेश से पहले यह मोन साधना शुरू की है। बीकानेर आचार्यश्री की जन्म स्थली है। वे 50 वर्षों तक देशभर में विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर जन्म स्थली आए हैं। 7 जुलाई को श्रावक पूनम चंद के आवास रानी बाजार में 9 बजे से मांगलिक और प्रवचन होंगे। वहां श्रावकों को नियमावली की शपथ दिलाई जाएगी। बाद में आचार्यश्री सुराना स्वाध्याय भवन जाएंगे। अगले दिन 8 जुलाई को चतुर्मसिक प्रवेश के लिए ढढा कोठारी भवन के लिए विहार करेंगे। इस से पहले 7 जुलाई कोसाध्वी पद्मश्री जी आदि का ठाना 17 रूप भवन रानी बाजार से विहार कर ढढ्ढा चौक जाएंगे।




Post a Comment

0 Comments