खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
मुक्तिनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना*
बीकानेर/ महाशिवरात्रि के अवसर पर ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्ति नाथ महादेव की विशेष रूप से पूजा -अर्चना की गई । व्यवस्थापक बृजगोपाल जोशी ने बताया कि मंगलवार को सुबह से ही दर्शनार्थियों की लम्बी कतार लगी रही। महाशिवरात्रि के अवसर पर मुक्तिनाथ महादेव का रात को चार विशेष पूजा अभिषेक दूध , चीनी, गन्ने के रस एवं पंचामृत से रुद्राभिषेक किया गया । इस अवसर पर एडवोकेट हीरालाल हर्ष, चन्द्रशेखर जोशी, तोलाराम पेडीवाल, एन डी रंगा , नागेश्वर जोशी, सुभाष चन्द्र, एडवोकेट वीरेन्द्र जोशी, शंशाक शेखर जोशी, भवानी शंकर रंगा, गिरिराज जोशी, नारायण दास रंगा, योगेश व्यास, सुरेन्द्र जोशी, भंवर लाल हरित ,राजेन्द्र जोशी सहित अनेक लोगों ने शिरकत की ।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views