खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
बीकानेर 1 मार्च 2022
शिव रहते कण कण में धरती पर विराजित हर गण में - कामिनी भोजक मैया
बीकानेर 1 मार्च- सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज बीकानेर में महाशिवरात्रि के पर्व पर झुग्गी झोपड़ियों में मिठाई और फल वितरित किये गए
निदेशक कामिनी भोजक मैया ने बताया कि भगवान शिव हर कण और हर गण में विराजते हैं और आज उसी परम पिता के महापर्व शिवरात्रि के अवसर पर इन दिन बंधू दिनानाथो की सेवा करने का मतलब भगवान शिव की पूजा करना ही है और सही अर्थों में भगवान कहते भी यही है कि मुझे खोजना है तो इन दिन ह्रदयों की सेवा करो में स्वयं वहा मौजूद होता हूं इनकी सेवा करने से सुखद अनुभूति होती है कल्याण फाउंडेशन अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों की पूर्ति करने में कभी पीछे नही हटा और ना ही हटेगा।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views