खबरों में बीकानेर
📷
✍🏻
🎞️📽️
वार्ड 39 : वार्डवासियों ने जलदाय विभाग के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया
वार्ड 39 के नागरिकों द्वारा पानी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ड के लोगों द्वारा पार्षद जितेन्द्र भाटी के नेतृत्व में वार्डवासियों ने आज मुक्ता प्रसाद नगर जलदाय विभाग के कार्यालय में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि रामपुरा बस्ती के विभिन्न भागों में गंदे पानी, पानी की कम आपूर्ति, कई गलियों में पानी की जबरदस्त समस्या का लंबे समय से सामना कर रही जनता आज सेक्टर 2 स्थित टंकी कार्यालय पर पहुंच गई व जम कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
लगभग 2 घंटे के बाद पहुंचे विभाग के अधिकारियों से चली लंबी वार्ता के बाद अधिकारियों ने कुछ कार्य तुरंत ही करवाने तथा अन्य कार्य निश्चित समयावधि में करवाने की सहमति दी।
प्रदर्शन व वार्ता के दौरान पूर्व नगर विकास न्यास चेयरमैन महावीर रांका, जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, ओम राजपुरोहित, पवन महनोत, ओबीसी जिला मंत्री आनन्द सोनी, वार्ड चालीस से प्रत्याशी रहे श्याम बिश्नोई, मुकेश रामावत, बाजा महाराज, नखत सिंह, करनी सिंह, गुलाम रसूल, फिरोज, जमील, सोहन नाई, इश्तिखार, बुलट, कुमेर सिंह, समुन्दर सिंह, जगमोहन, डूंगर, आशा, शबनम, रईसा, हसनी, मनफूल बानो सहित बड़ी संख्या में महिलाओं सहित लोग उपस्थित रहे।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views