Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कॉम शिव गोपाल मिश्रा महासचिव सहित ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के कई पदाधिकारी 3 मार्च को बीकानेर आएंगे

खबरों में बीकानेर


📷













✍🏻

🎞️📽️

कॉम शिव गोपाल मिश्रा महासचिव सहित ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के कई पदाधिकारी 3 मार्च को बीकानेर आएंगे

 बीकानेर 3/3/2022  
कॉम  शिव गोपाल मिश्रा महासचिव ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन न्यू दिल्ली बीकानेर आएंगे। इसी दिन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर की मंडल कार्यकरणी की रेलवे क्लब मे आयोजित सभा मे भाग लेंगे। 
इस सभा मे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन जयपुर के महामंत्री कॉम मुकेश माथुर , के साथ अजमेर ,जोधपुर, जयपुर के मंडल सचिव एवं बीकानेर मंडल के अन्य ब्रांच के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे । कॉम प्रमोद यादव मंडल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर ने आज कर्मचारियों की मीटिंग कर इसे सफल बनाने के लिए पाधिकारियो को दिशा निर्देश दिया। इस मंडल अधिवेशन में बीकानेर मंडल की सूरतगढ़, हनुमानगढ़, भटिंडा, सिरसा, हिसार, सादुलपुर, रतनगढ़, चुरू बीकानेर, लालग़ढ़ की सभी ब्राँच के पाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे। 





C P MEDIA


📷


Post a Comment

0 Comments