खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
शहीद मेजर जेम्स थोमस स्कूल में एनसीसी नेवी विंग मेंAसर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन।
बीकानेर ।शहीद मेजर जेम्स थोमस स्कूल में एनसीसी नेवी विंग में A सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन PO हरिराम गोटिया 3 राज नवल एनसीसी ,जयपुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
एनसीसी नेवी विंग प्रभारी 3rd एनसीसी अधिकारी बजरंगलाल जाट ने बताया कि कुल 20 कैडेट्स परीक्षा में उपस्थिति हुए। लिखित परीक्षा के बाद पी ओ हरिराम गोटिया ने ड्रिल टेस्ट भी लिया ।फोर्ट डिस्पेंसरी द्वारा एनसीसी कैडेट्स को वैक्सीन भी लगाई गई।उक्त कार्यक्रम में बजरंगलाल जाट, कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह राजपुरोहित ,जीतराम,मनिता रेवाड़ ,डॉक्टर कृष्णा आचार्य , आदि में शामिल रहे।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views