Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कीकाणी लालाणी सामूहिक सावा शोधन समिति ने पुष्करणा सामूहिक विवाह को ध्यान में रखते हुए शहर में व्यवस्था करने के लिए अति. जिला कलेक्टर (प्रशासन) को सौंपा ज्ञापन

खबरों में बीकानेर










*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*





खबरों में बीकानेर


*औरों से हटकर सबसे मिलकर*


*बीकानेर डेली न्यूज*


*बीकानेर डेली न्यूज*


👓



*औरों से हटकर सबसे मिलकर* 
 *खबरों में बीकानेर*








✍🏻





 

कीकाणी लालाणी सामूहिक सावा शोधन समिति ने पुष्करणा सामूहिक विवाह को ध्यान में रखते हुए शहर में व्यवस्था करने के लिए अति. जिला कलेक्टर (प्रशासन) को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर 14 फरवरी 2022, सोमवार

          पुष्करणा सामूहिक सावे के संदर्भ में कीकाणी लालाणी सामुहिक सावा शोधन समिति के दल ने शहर में प्रशासन द्वारा किये जाने वाले कार्या के सुचारू व्यवस्था हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेव राम धोजक को ज्ञापन दिया। समिति के अनुसार प्रशासन द्वारा करवाये जा रहे कार्यो में मुख्य मार्ग एवं मुख्य चौक को वंचित किया जा रहा है जिससे आम जनता को वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान परेशानी का सामना पड़ सकता है। समिति का कहना है कि बीकानेर शहर में पुष्करणा समाज का सामूहिक सावा अर्थात विवाह दिन का समस्त ब्राहम्ण समाज की कन्यायों के शुभ विवाह एवं सुपुत्रों के यज्ञोपवित संस्कार व विवाह संस्कार की तिथि - मितियों की घोषणा कीकाणी लालाणी व्यास पुष्करणा सामूहिक सावा समिति द्वारा कि जाती हैं ।

समिति द्वारा दिये सुझाव निम्न है -
1. यह कि परकोटे के अन्दर होने वाली सामूहिक शादीयां दिनांक 18.02.2022 के दिन अधिक होने से जिला प्रशासन द्वारा जो भी सुविधा जनहित के लिए हैं उस की व्यवस्था करवाई जावे।

2. यह कि शहर में गलिया छोटी - छोटी होने से सड़को पर जाम लगा रहता हैं जिससे निर्धारित समय में पूरी होने वाली खिरोडे़ की व्यवस्था में बाधा उत्पन होती हैं इस लिये यातायात विभाग द्वारा वन वे रास्ते के व्यवस्था करवाई जावे। और परकोटे के भीतर मुख्य चौक व बाजार स्थलों पर विवाह कार्यक्रम के आवष्यक अन्य सभी गाडि़यों पर प्रतिबंध लगाया जायें।

3. यह कि बीकानेर शहर में दूल्हन के आभूषण को थाली में खुला सजाकर ले जातें हैं जिसको स्थानीय भाषा में बरी प्रथा कहा जाता हैं इस लिये बारात में बारातियो के साथ एवं महिलाओ के आभूषण पहने होने से किसी प्रकार से कोई डकेती न हो इस लिये पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की जावे।

4. यह कि परकोटे में वर्तमान में सड़के टूटी हुई हैं कीकाणी व्यासो का चौक से चौथाणी औझाओ से आगे बिनाणी चौक की ढलान तक सड़क खराब हैं लालाणी व्यासो का चौक, हर्षो का चौक, मोहता चौक आदि में सड़के खराब हैं यहॉ पर दूल्हा नंगे पाव पैदल विष्णु रुप में दूल्हन लेने जाता हैं ऐसी स्थति में पैदल चलना परेशानी कारक हैं इसलिये टूटी सड़को की अतिशीघ्र मरम्मत करवाई जावे और मुख्य मार्ग व मुख्य चौक को ध्यान रख उनमें प्रथम वरीयता मानते हुए कार्यवाही कि जावे।

5. यह कि राशन की व्यवस्था उचित मूल्य की दूकान पर तेल, चीनी, चावल, दाल, अनाज की व्यवस्था कम कीमत पर करवाई जावे।

6. यह कि गली मौहल्लो में हाईलोजन - हाई मास्क लाईट लगाकर मौहल्लो को जगमग किया जावें , बिजली की व्यवस्था सुचारु रुप से रहे जिसके लिये सम्बधित फर्म या विभाग को इसके लिए आदेश प्रदान करे।

समिति की ओर से अध्यक्ष मक्खन लाल व्यास व संयोजक नारायण दास व्यास के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को बल्लभ व्यास ‘सरदार ‘ , कानूलाल व्यास, ब्रजेश्वर लाल व्यास व गोपाल व्यास द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बलदेव राम धोजक को सौपा गया। जिस पर सख्त रूप से कार्यवाही कि मांग की गयी है। 








CP MEDIA




📷
















*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻



C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments