खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
पाथेय कण - पाठक सम्मेलन में बताई संघ की एक मात्र पाक्षिक पत्रिका की महत्ता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीकानेर महानगर के नागणेची जी नगर का पाथेय कण पाठक सम्मेलन विभाग संघचालक टेकचंद बरड़िया की गरिमामय उपस्थित में शकुंतला भवन में सम्पन्न हुआ।
टेकचंद ने बताया कि पाथेय कण लगभग 35 वर्षों से शुरू हुई संघ की एक मात्र पाक्षिक पत्रिका है, जिसकी लगभग 1.50 लाख प्रतियां पूरे राजस्थान में वितरित होती है।
इस पत्रिका में संघ के अखिल भारतीय स्तर से ले कर शाखा स्तर तक कि जानकारियां भी मिलती है, साथ ही अन्य अन्य त्योहारों की जानकारी भी हमे इस पत्रिका के द्वारा प्राप्त होती है।
इस जागरण पत्रिका के माध्यम से संघ समाज के प्रत्येक वर्ग तक सही व सत्य जानकारी पहुंचाने का प्रयास करता है।
इस बैठक में उपस्थित रहे नगर संघचालक सुभाष मोदी, महानगर प्रचार प्रमुख तरुण एटे, सुनील सैन , सुभाष सैन, रोहित शर्मा, आशीष स्वामी आदि उपस्थित रहे।
C P MEDIA



0 Comments
write views