Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

माँ करणी इंद्र बाईसा मंदिर स्थापना दिवस मनाया

खबरों में बीकानेर










*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*




*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


माँ करणी इंद्र बाईसा मंदिर स्थापना दिवस मनाया
बीकानेर। चौपड़ाबाड़ी स्थित माँ करणी इंद्र बाई सा मंदिर का स्थापना दिवस आस्थापूर्वक मनाया गया। आयोजन से जुड़े सूरजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि माँ करणी का सर्वप्रथम अभिषेक किया गया तथा विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर रात्रि में रिंकू यादव, श्याम पंचारिया, शिव सारस्वत, लालचन्द, बलदेव, सूरज सोनी, शेखर ओझा, प्रदीप सारस्वत व भक्तों द्वारा चिरजां गुणगान किया गया। आयोजन में पुरखाराम सारस्वत, मनीष ओझा, सुनील ओझा, राजेश सोनी, हरि ओझा, जालाराम कुम्हार, मदन नाई व दुर्गाप्रसाद सारस्वत की मुख्य सहभागिता रही।
भक्त की हुई मनोकामना पूर्ण, किया सवामणि का आयोजन
माँ करणी इंद्र बाईसा मंदिर स्थापना दिवस पर रामकुमार सारस्वत द्वारा सवामणि प्रसादी का भी आयोजन किया गया। आयोजन से जुड़े ओम ओझा ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार सारस्वत ने अपने पुत्र कपिल सारस्वत की सीए में उत्तीर्ण होने की मनोकामना की थी, मनोकामना पूर्ण होने पर सारस्वत ने परिणाम आते ही सवामणि का आयोजन किया।





C P MEDIA









Post a Comment

0 Comments