Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पर्वतारोही मगन बिस्सा की पुण्यतिथि के पूर्व दिवस किया दीप हवन




खबरों में बीकानेर


*औरों से हटकर सबसे मिलकर*


*बीकानेर डेली न्यूज*


*बीकानेर डेली न्यूज*


👓
पर्वतारोही मगन बिस्सा की पुण्यतिथि के पूर्व दिवस किया दीप हवन 




*औरों से हटकर सबसे मिलकर* 
 *खबरों में बीकानेर*








✍🏻

पर्वतारोही मगन बिस्सा की पुण्यतिथि के पूर्व दिवस किया दीप हवन 

हिमालय परिवार व गायत्री शक्ति पीठ के देवेंद्र सारस्वत, शोभा सारस्वत व जगजीत सिंह द्वारा जवाहर नगर में दीप हवन करके पर्वतारोही मगन बिस्सा की आत्मा की शांति हेतू प्रार्थना की । कल द्वितीय पुण्यतिथि से पूर्व आज यह कार्यक्रम रखा गया । इस अवसर पर डा. सुषमा बिस्सा, आर के शर्मा, नरेश अग्रवाल, बिहारी लाल शर्मा, अशोक कुवेरा, डा. आर पी एस तोमर, डा. सतीश कच्छावा, आनंद गुप्ता, मुकेश यादव, रवि, ओजस्वी, अनामिका, विमला, सरस्वती, डा. सुधा शर्मा, गोविंद शर्मा, शिवरतन सहित अनेक साहसी व परिजन उपस्थित थे । सोमवार को सुबक्ष 10 बजे युवा वर्ग द्वारा रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी व दोपहर दो बजे मगन बिस्सा की स्मृति में म्यूजियम मैदान स्थित एडवेंचर पार्क में स्काउट की स्पोर्ट क्लाइम्बिंग की प्रतियोगिता भी रखी गई है । 







CP MEDIA




📷














Post a Comment

0 Comments