खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
सांसद दीया कुमारी से मिले सुराणा व सोनी संगठनात्मक विषयो पर की चर्चा।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था अभियान के जिला संयोजक जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला प्रवक्ता मनीष सोनी ने आज राजसमंद सांसद, अर्थव्यवस्था अभियान प्रदेश संयोजक दिया कुमारी से मुलाकात कर इस अभियान के बारे में चर्चा की जिसमे नरेंद्र मोदी सरकार के बजट की उपलब्धियां एवं कोविड़ काल के दौरान रोजगार प्रभावित हुए और उन्हे फिर से आत्मनिर्भर कर अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके दिया कुमारी ने कहा इसके लिए मंडल से बूथ तक इस अभियान को पहुंचाया जाएगा जिससे हर वर्ग और व्यापारी किसान आमजन तक हम इस अभियान को पहुंचाकर आत्मनिर्भर बना सके सुराणा ने दिया कुमारी को बीकानेर आने का न्योता भी दिया जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views