Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अखबार बाँट रहे हॉकर को बोलेरो ने मारी टक्कर, बुरी तरह घायल

खबरों में बीकानेर









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*


*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


अखबार बाँट रहे हॉकर को बोलेरो ने मारी टक्कर, बुरी तरह घायल

बीकानेर। रोज सुबह शहरवासियों के घरों तक अखबार पहुंचने वाले एक समाचारपत्र वितरक विनोद हर्ष को 14 फरवरी को एक बोलेरो चालक ने लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से
घायल हो गये। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिराज पुत्र रामकुमार हर्ष निवासी बेणीसर बारी के बाहर चूने भट्टे के पास रहने वाले ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका भाई विनोद कुमार हर्ष पुत्र रामकुमार हर्ष अखबार वितरण का काम करता है। 14 फर. सवेरे करीब पांच बजे घर से निकालकर अखबार वितरण करने गया था तभी गंगाशहर रोड पर रांका भवन के पास एक बोलेरो गाड़ी नंबर आरजे 07 टीए 4933 बेकाबू रफ्तार से आई और विनोद को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे बेहोश हो गये। बाद में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बताया कि विनोद का
एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर हम तुरंत मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में विनोद को ट्रोमा सेंटर लेकर गये जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच रामलाल को सुपुर्द की गई है। 









C P MEDIA युगपक्ष 


📷




Post a Comment

0 Comments