🐯
सूचना-संसार
*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*
*Please Like & Subscribe Blog*
*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*
✍🏻
एमजीएस में एम.कॉम. विद्यार्थियों की परिचयात्मक बैठक
कॉमर्स में है रोजगार के विभिन्न अवसर : प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह
बीकानेर। कॉमर्स विषय लेकर कोई कॅरिअर बनाना चाहता है तो उसके लिए वर्तमान दौर में रोजगार के लिए विभिन्न अवसर उपलब्ध है। यह बात महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के एम.कॉम. विद्यार्थियों की परिचयात्मक बैठक में कही। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भागीदारी करने की बात कही।
एम.कॉम. विभाग के हैड डॉ. राजाराम चोयल ने लग्न से कार्य करते हुए सफलता प्राप्त करने की बात कही वही विभाग समन्वयक डॉ. अभिषेक वशिष्ठ ने नियमित अध्ययन करने की सलाह दी। कार्यक्रम में डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली, डॉ. भारती सांखला व डॉ. अशोक कुमार व्यास ने भी विचार रखे।
🙏
CP MEDIA


0 Comments
write views