खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
सावा : राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ - सुविचार पोस्टर का लोकार्पण
विष्णुरूपी वर होंगे सम्मानित
मितव्ययता के लिए पहचाने जाने वाले पुष्करणा समाज के सामूहिक ओलम्पिक सावे को लेकर जहां स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोग कर रही है। समाज की कुछ संस्थाएं बैनर पोस्टर के जरिये समाज में व्याप्त कुछ कुरीतियों को दूर करने का संदेश दे रही है। राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ की ओर से विवाह समारोह के दौरान मिलनी, पेचा, खोळा लेने, मायरे के दायरे को सीमित करने, रीति रिवाज करने को कम करने की बात कही गई है। इस प्रकार के पोस्टर व बैनर शहर के अनेक मुख्य चौराहों, चौक, मोहल्लों में लगाए गये है। ऐसे सुविचार पोस्टर का लोकार्पण पं बंगाल के प्रभारी समाजसेवी केदारनाथ उपाध्याय एवं महिलाओं की ओर से किया गया। इस मौके पर बीकानेर प्रभारी युगल छंगाणी,मनोज देराश्री,गोपीकिशन,अशोक पुरोहित,उत्तम व्यास,नागू भा,नंदकिशोर रंगा,राजू रंगा उपस्थित रहे।
विष्णुरूपी वर होंगे सम्मानित
संस्था की ओर से सावे के दिन रत्ताणी व्यासों के चौक में विष्णुरूप में आने वाले पहले वर का सम्मान किया जाएगा।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views