खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *बीकानेर डेली न्यूज*
*https://seedhisatta.blogspot.com*
✍🏻
बीकानेर में शनिवार रात को आपदा प्रबंधन मंत्री और रविवार को आएंगे कड़वासरा
बीकानेर, 19 फरवरी। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल आज रात 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम यहीं करेंगे।
रविवार को आएंगे कड़वासरा
बीकानेर, 19 फरवरी। राजस्थान भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा रविवार प्रातः जयपुर से प्रस्थान कर सायं लगभग 4 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। यहां सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान कड़वासरा आमजन से मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद कड़वासरा पहली बार बीकानेर आ रहे हैं।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views