Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज 1 pm... दुनिया में आशंका के बादल जंग होगी... ? रूस - यूक्रेन तनाव बढ़ा

खबरों में बीकानेर









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*


*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


 आज 1 pm... दुनिया में आशंका के बादल
जंग होगी... ?
रूस - यूक्रेन तनाव बढ़ा

मॉस्को । रूस और यूक्रेन में जारी तनाव कम होते-होते अचानक बढ़ गया है। रूसी राष्ट्रपति
व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर डोनबास क्षेत्र में मारामारी करने के आरोप लगाए हैं। रूसी संसद ने तो यूक्रेन के दो हिस्सों को स्वघोषित पीपुल्स रिपब्लिक की मान्यता भी दे दी है। जिसके बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने आशंका जताई है कि रूसी सेना 16 फरवरी को 1 बजे मिसाइलों
और 200000 सैनिकों के साथ यूक्रेन पर हमला कर सकती है। ऐसे में अमेरिका के नेतृत्व में नाटो सेना ने यूक्रेन की सुरक्षा तैयारियों को जारी रखने का फैसला किया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया था कि कुछ रूसी सैनिकों को युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के बाद उनके स्थायी कैंप में वापस भेजा जा रहा है। यूक्रेन ने दावा किया है कि बेलारूस और रूस से लगती सीमाओं पर अब भी बड़ी संख्या में रूसी सैनिक तैनात हैं। हाल में ही आई
सैटेलाइट तस्वीरों में बड़ी संख्या में रूसी लड़ाकू विमान भी अग्रिम बेसों पर तैनात दिखाई दिए हैं। कई तस्वीरों में यूक्रेनी सीमा के नजदीक के इलाकों में रूसी सैनिकों की तैनाती और गतिविधियों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि रूस इतनी जल्दी यूक्रेनी सीमा से अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने के लिए राजी नहीं होने वाला है।

रूसी हमले की आशंका के बीच यूक्रेन
की सैन्य तैयारियां तेज

उधर, यूक्रेन ने भी कहा है कि वह रूसी हमले की आशंकाओं को देखते हुए अपनी सैन्य तैयारी को जारी रखेगा। यूक्रेन ने रूस से लगी सीमा पर नााटो देशों से मिले हथियारों को तैनात कर दिया है। ब्रिटेन ने यूक्रेन को लाइट एंटी टैंक और एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलें सौंपी हैं।
 अमेरिका ने भी यूक्रेन को आर्मर्ड गाडिय़ां, टैंक के गोले, एंटी टैंक मिसाइलें और दूसरे हथियारों की बड़ी खेप दी है। इसके अलावा तुर्की ने यूक्रेन को हथियारों से लैस 100 ड्रोन सौंपे
हैं। यूक्रेन की रक्षा के लिए अमेरिका, इटली और फ्रांस ने अपने एयरक्राफ्ट कैरियर को भी काला सागर के पास तैनात किया हुआ है।

ब्रिटेन भी बोला- यूक्रेन पर रूसी
आक्रमण की संभावना ज्यादा

ब्रिटेन ने भी चेतावनी दी है कि यूक्रेन पर रूसी
आक्रमण की अत्यधिक संभावना है। ब्रिटेन ने यह भी कहा है कि अगर रूस हमला करता है कि तो यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है। लेकिन, मॉस्को ने कहा है कि बुधवार की
सुबह यूक्रेन पर हमले की चेतावनी आधारहीन है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। रूस ने आरोप लगाया है कि इसे यूरोप में तनाव बढ़ाने के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। 

हिंसा कर रहा यूक्रेन... डोनबास में
हिंसा पर भड़के रूसी राष्ट्रपति 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के
डोनबास में होने वाली हिंसक घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात के बाद डोनबास हिंसा को नरसंहार बताया है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन व्यवस्थित रूप से मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। इसमें यूक्रेन की रूसी भाषी आबादी के भेदभाव को वैध बनाना भी शामिल है। पुतिन ने रूसी संसद स्टेट ड्यूमा से पारित प्रस्ताव का भी समर्थन किया, जिसमें उनसे डोनबास में स्थित दो इलाकों को स्वघोषित पीपुल्स रिपब्लिक की मान्यता देने का अनुरोध किया गया है। पुतिन ने आशा जताई कि मिन्स्क समझौते अभी भी संभव हैं और उन्हें लागू करने में देर नहीं हुई है। 

यूक्रेन की सरकारी साइटों प्रमुख बैंकों
पर साइबर अटैक, ऑनलाइन पेमेंट ठप

उधर रूस के तीखे तेवरों के बीच यूक्रेन में
मंगलवार को देश की सरकारी साइटों और प्रमुख बैंकों पर साइबर साइबर हमला हुआ है. इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. उनका बैंकों में पैसा जमा है. लिहाजा ऑनलाइन भुगतान तक रुक गए हैं. वहीं सरकार ने आश्वस्त किया है
कि लोगों का पैसा सुरक्षित है. साथ ही कहा कि यह रूस की शरारत हो सकती है। 





C P MEDIA युगपक्ष हिस


📷





Post a Comment

0 Comments