Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सार्दुल स्पोर्ट्स विद्यालय मे रोटरी जल मंदिर का हुआ भूमि पूजन

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻


सार्दुल स्पोर्ट्स विद्यालय मे रोटरी जल मंदिर का हुआ भूमि पूजन

बीकानेर, 3 जनवरी। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के मुख्य द्वार के पास रोटरी मरूधरा जल मंदिर के निर्माण हेतू भूमि पूजन दानदाता प्रकाशचंद्र मोदी, मनोज सोलंकि तथा विशिष्ट अतिथि आगामी प्रांतपाल राजेश चूरा, तथा वरिष्ठ रोटेरियन शशि मोहन मूंधड़ा तथा विद्यालय के प्राचार्य अजयपाल सिंह शेखावत तथा मोहन लाल ने विधि विधान से मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करते हुए किया।

क्लब अध्यक्ष राजेश बावेजा ने बताया कि क्लब स्व. तुलसी देवी मो0दी एवं पेंटर भोजराज सोलंकि की स्मृति मे उनके परिवारजनों के आर्थिक सहयोग से स्कूल के विद्यार्थियों तथा आम राहगीरों हेतु भी शुद्ध व शीतल की उपलब्धता हो सके इसके लिये शाला प्रशासन के सहयोग से पुर्ण सुसज्जा के साथ इस प्याऊ का निर्माण करवाया जा रहा है।

क्लब सचिव पंकज पारीक ने बताया कि भूमि पूजन के इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन किशन मूंधड़ा, क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, रूपिन कल्याणी, एड पुनीत हर्ष, दानदाता परिवार के रोटे डॉ पुनीत खत्री, क्लब उपाध्यक्ष मनोज कुड़ी, संयुक्त सचिव शकील अहमद,रोटे राजीव माथुर, ऋषि धामु, रोट राहुल दीक्षित, रोटे अरविंद व्यास, रोटे विशाल गौड़, रोटे आलोक ग्रोवर के साथ शाला के शिक्षकों व कर्मचारियों ने शिरकत की।






C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments