खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
*अनियमितता पाए जाने पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित*
बीकानेर, 28 जनवरी। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 6 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि बज्जू स्थित गौतम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, श्री डूंगरगढ़ स्थित करणी कृपा मेडिकोज, गांव आडसर तह. श्री डूंगरगढ़ स्थित पारीक मेडिकल स्टोर, जामसर स्थित शाह मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा नोखा स्थित नोमित मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 24 से 30 जनवरी तक निलंबित कर दिया गया है।
मुटनेजा ने बताया कि पूगल रोड स्थित श्री करणी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 24 से 31 जनवरी तक (8 दिन) के लिए निलम्बित कर दिया गया है।
----
C P MEDIA



0 Comments
write views