खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
नशेड़ियों ने महिला को ट्रेन से धक्का दे दिया,
एक अरेस्ट; दूसरा फरार
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के नदिया में दो नशेडिय़ों ने छेडख़ानी का विरोध करने पर 29 वर्षीय महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया
गया। बताया जा रहा है कि पीडि़ता को बचा लिया गया है, वह अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है। पीडि़त
महिला की मां के मुताबिक, उसकी बेटी नदिया जिले के कल्याणी में एक निजी कंपनी में काम करती है। उसे हर दिन घर पहुंचने के लिए दो लोकल ट्रेनों को बदलना पड़ता है। शुक्रवार को वह सबसे पहले एक लोकल ट्रेन से कल्याणी से राणाघाट पहुंची थी, जहां से वह रायनगर में घर पहुंचने के लिए दूसरी ट्रेन में सवार हुई थी। पीडि़ता की मां ने मीडिया कर्मियों को बताया कि वह आखिरी लोकल ट्रेन थी और वह महिला
डिब्बे में अकेली थी। ट्रेन अभी गंगनापुर से निकली थी और वह गेट के पास खड़ी थीक्योंकि उसे अगले स्टेशन रायनगर में उतरना
था। रात करीब 9.10 बजे जब ट्रेन गंगनापुर स्टेशन से निकली तो नशे की हालत में दो लोगों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। यहां तक कि उन्होंने उसे छुआ भी और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे थे। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे चलती ट्रेन
से धक्का दे दिया।
C P MEDIA युगपक्ष हिस



0 Comments
write views