Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक रुपया रोज सेवा संस्था के 5 वर्ष पूर्ण होने पर जनउपयोगी शिविर का आयोजन

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻


 एक रुपया रोज सेवा संस्था के  5 वर्ष  पूर्ण होने पर जनउपयोगी शिविर का आयोजन

एक रुपया रोज सेवा संस्था के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जन उपयोगी शिविर का आयोजन किया गया । सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि शिविर में सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाएं श्रम कार्ड इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन जन आधार कार्ड आदि कार्य किया गया । कैंप में संस्था सदस्य सीमा शर्मा ,अंजुमन कादरी ,मंजू लता रावत, शिवांगी भारद्वाज ,हसन अली गौरी , मनोज कुमार ,रमेश कुमार ,मनीष गेधर आदि उपस्थित रहे । 

 शिविर में ईमित्र की सेवाएं अब्दुल कयूम खिलजी सलीम जावेद कादरी ,साजिद खिलजी ,सैय्यद वसीम ने दी । संस्था द्वारा आयोजित जन उपयोगी शिविर में वार्ड नंबर 67 पार्षद प्रतिनिधि यूनिस अली वार्ड 70 पार्षद प्रतिनिधि श्याम चायल भी उपस्थित हुए तो वहीं संस्था द्वारा 5 वर्ष पूर्ण होने पर किए गए 40 से अधिक जनहित कार्यों को सराहा। 





C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments