Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अबूबकर सिद्दीक क्विज कप 2022 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

खबरों में बीकानेर






*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


 अबूबकर सिद्दीक क्विज कप 2022 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

अबुबक्र सिद्दिक क्विज कप का आयोजन
बीकानेर 29 जनवरी । तहरीके राहे सुलूक, बीकानेर द्वारा मौहल्ला डीडू सिपाहियान में  अबूबकर सिद्दीक क्विज कप 2022" सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें 5 से 14 वर्ष तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। लिखित परीक्षा के रूप में चयनित 25 प्रतिभागियों को 5 टीमों में बांटकर स्क्रीन पर प्रश्न प्रदर्शित कर परीक्षण किया गया । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जावेद मुगल ने सर्वोच्च प्रथम विजेता टीम के सदस्य मो. फरहान, तमन्ना, नाजरीन शेख, अमान व तोसिफा को शील्ड देकर सम्मानित किया । द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम के बुशरा, तंजीम, नेहा, ईरम, रुकैया, रेहान भाटी, आलिया, मो० शाद व फरहाना को शील्ड व सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता में बेस्ट प्रतिभागी का खिताब आयशा चौहान ने जीता। इस दौरान मोहल्ले के जवान, बुजुर्गो व औरतों और बच्चों ने भी प्रतियोगिता को सराहा। प्रतियोगिता के संयोजक फिरोज चौहान, राशिद अहमद, सिराज अहमद कुरेशी थे । मोहम्मद रफीक, नजर तंवर, साजिद अहमद निर्णायक थे ।






C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments