Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्टूडेंट के लिए चित्रकला प्रतियोगिता : प्रविष्ठियां आमंत्रित

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻


स्टूडेंट के लिए चित्रकला प्रतियोगिता  : प्रविष्ठियां आमंत्रित 
--------------------------------------------------------
अस्मत अमीन फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 18 वर्ष की आयु तक के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई है कार्यक्रम संयोजक और अस्मत अमीन फाउंडेशन के अध्यक्ष इमरोज नदीम ने बताया कि विद्यार्थियों को 'संविधान और हम', 'संविधान और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर', 'मौलिक अधिकार और कर्तव्य', 'अभिव्यक्ति की आजादी', 'बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब', विषयों में से किसी एक विषय पर चित्र बनाकर 21 जनवरी तक अस्मत अमीन हाउस पत्रिका कार्यालय के पीछे अमरसिंहपुरा बीकानेर या जेनब कॉटेज बड़ी कर्बला मार्ग चौखूंटी बीकानेर के पते पर जमा करवाना होगा अस्मत अमीन फाउंडेशन के सचिव अरमान नदीम ने कहा की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को नगद राशि, प्रमाण पत्र और साहित्य प्रदान किया जाएगा प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को 26 जनवरी को अस्मत अमीन हाउस में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा
सचिव अरमान नदीम ने बताया कि अस्मत अमीन हाउस में प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण रूप से मनाये जाते हैं। प्रतियोगिता के संदर्भ में और अधिक जानकारी हेतु 9461911786 पर सम्पर्क किया जा सकता है।





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments