खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
वेदज्ञान सप्ताह चतुर्थ दिवस वेद पाठ प्रतियोगिता सम्पन्न
Bikaner
महर्षि सांदीपनी राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान,उज्जैन व राकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा ,ऋग्वेदीय राका वेदपाठशाला बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में गोगा गेट बाहर स्थित ऋग्वेदी ब्राह्मण गायत्री मंदिर में चल रहे वेद ज्ञान सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर वेद पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्यनिर्णायक की भूमिका पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पँ गायत्री प्रसाद जी शर्मा व व.पत्रकार श्री सुरेंद्र जी शर्मा थे ।शास्त्री पँ गायत्री प्रसाद शर्मा ने वेद ध्वनि की महत्वता पर प्रकाश डाला।श्री सुरेंद्र जी शर्मा ने प्रतियोगिता में भागीदारी वेद पाठको का हौसला बढ़ाते हुवे कहा कि जब विद्वानों के बीच बैठ कर निर्णय लेने की बात होती है तो निर्णायक के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती हो जाती है वैसा ही अनुभव आज मैं कर रहा हूं।छोटे छोटे बच्चों के द्वारा वेदपाठ सुनकर बहुत आनन्द का अनुभव होता हैं।प्रत्येक सनातन धर्मावलंबियों को अपनी संतान को वेद पाठ, देव स्तुति आदि का ज्ञान करना चाहिए।प्रतियोगिता मैं बाल वर्ग में अंशुल शर्मा, हुनर शर्मा क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया व.वर्ग में प्रथम शक्ति कुमार तिवारी द्वितीय स्थान पर जीवनदत्त उपाध्याय, राजन शर्मा संयुक्त रूप से द्वितीय कैलाश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे अरुण पुरोहित, वेदप्रकाश शर्मा सांत्वना पुरस्कार विजेता रहे ।कार्यक्रम के सहसंयोजक शास्त्री पँ यज्ञप्रसाद शर्मा ने बताया कि दिनांक 29दिसम्बर को मध्यान 3बजे वैदिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में नारायण शर्मा, ऋग्वेद शर्मा, ओमप्रकाश गहलोत, रामदेव उपाध्याय उत्तम शर्मा, ज्योतिषविद श्याम सुंदर बोड़ा राजभारती शर्मा, अनुसुइया शर्मा, ज्योति स्वामी संगीत राकावत,रुक्मिणी कंवर राजपूत, आदि अनेक लोगों ने भाग लिया।
C P MEDIA



0 Comments
write views