Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मां सारदा का जयंती महोत्सव मनाया

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻


मां सारदा का जयंती
महोत्सव मनाया

बीकानेर। श्रीरामकृष्ण
परमहंसदेव की लीला सहधर्मिणी श्री
श्री माँ सारदा देवी का 169 वां 
जयंती उत्सव श्रीरामकृष्ण कुटीर में
मनाया गया। इस अवसर पर 
मुय अतिथि डॉ. श्रीमती कृष्णा
आचार्य ने माँ के जीवन चरित्र,
आदर्शों एवं सभी के प्रति प्रेम के 
गुणों का वर्णन करते हुए बताया कि
माँ मातृ शक्ति की सदियों पुरानी
परपरा की कड़ी में आदर्श के रुप में
थी साथ ही उन्होंने कहा कि जिस
प्रकार शिव के साथ शक्ति का होना
आवश्यक है।
उसी प्रकार भगवान श्री
रामकृष्ण देव के साथ मां का उनकी
लीला सहधर्मिनी के रुप में अवतरन
हुआ। इस अवसर पर कुमारी पूजा
आचार्य ने मां के सेवा, मातृत्व भाव,
संघ जननी और आदर्श गृहिणी के रुप
का उल्लेख करते हुए आलेख वाचन
किया।
कार्यक्रम में वैदिक प्रार्थनाएं,
स्त्रोत पाठ, शारदा नाम संकीर्तण के
साथ श्रीमती विजय श्री तोमर, श्री
ओमप्रकाश एवं श्री कैलाश पुरोहित ने
भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की
अध्यक्षता श्रीमती सरोज तोमर ने की
एवं अन्नभोग प्रसाद का आयोजन
किया गया।





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments