Type Here to Get Search Results !

राजस्थान : 7 शहरों तक ओमीक्रोन ने पांव धरे, कोरोना के केस भी बढे

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻


राजस्थान : 7 शहरों तक ओमीक्रोन ने पांव धरे, कोरोना के केस भी बढे
ओमीक्रोन की खबर नीजे है 👇
बीकानेर 
बीकानेर में कोरोना के केस बढ़ गए हैं। बीते दिन 12 संक्रमित रिपोर्ट हुए थे। जबकि आज सुबह जारी रिपोर्ट में सात संक्रमित दर्ज है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में कुल 41 एक्टिव केस है। जबकि राजस्थान में भी कोरोना संक्रमित केस बढ़ रहे हैं।  साथ ही प्रदेश में नए वैरिएंट ओमीक्रोन के केस भी बढ़ते हुए अब 23 हो चुके हैं। राजस्थान के कुल 7 शहरों में यह केस सामने आये हैं। 

Morning positive report 07
🖕30 दिसम्बर 
29 दिसम्बर 
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*

*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*

दिनांक: 29-12-2021
कुल सेम्पल- 821
पॉजिटिव- 12
रीकवर- 01
कुल एक्टिव केस- 34
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 32
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
4 माइक्रो कंटेनमेंट

जयपुर, राजस्थान 
प्रदेश में कोरोना के साथ–साथ अब ओमिक्रॉन के नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को ओमिक्रॉन के 23 नए केस मिले। जयपुर, सीकर, अजमेर और उदयपुर के बाद अब नए वैरिएंट ने भीलवाड़ा, अलवर और जोधपुर में भी दस्तक दे दी है। इसके साथ ही सात शहरों तक नया वायरस फैल चुका है और इस वैरिएंट से संक्रमित मिलने वालों की संख्या 46 से बढ़कर अब 69 हो गई है। इस बीच, बीते 24 घंटे में जयपुर में कोरोना के 88 मरीज मिले हैं।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और अलवर, जोधपुर में एक–एक केस ओमिक्रॉन का मिला है। इसमें से 4 व्यक्ति विदेश से यात्रा करके लौटे हैं, जबकि 3 ऐसे रोगी हैं, जो विदेश से आए लोगों के संपर्क में थे। 2 व्यक्ति दूसरे राज्यों से यात्रा करके लौटे हैं। 2 ऐसे व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जो इन्हीं लोगों के संपर्क में आ गए थे।

आपको बता दें कि राजस्थान ओमिक्रॉन केसों के मामले में देश में अब वापस चौथे नंबर पर आ गया है। पूरे देश में अब तक इस वैरिएंट के 804 केस मिल चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा 238 केस दिल्ली में मिले है। महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73 और राजस्थान में 69 केस हैं। इसी तरह केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मरीज मिले हैं।





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies