खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
✍🏻
14 साल की बच्ची से
9 लड़कों ने किया रेप
डांग। गुजरात के डांग जिले में 14
वर्षीय लड़की के साथ कथित सामूहिक
बलात्कार के मामले में पुलिस ने छह
लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके
अलावा तीन नाबालिगों को हिरासत में
लिया गया है। रेप की घटना करीब दो
महीने पहले हुई थी, लेकिन हाल में यह
सामने उस वक्त आई जब लड़की के एक
रिश्तेदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर
अपराध का एक वीडियो देखा। उन्होंने
कहा कि कथित कृत्य को एक आरोपी ने
अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया
था और बाद में सोशल मीडिया पर डाल
दिया। पुलिस निरीक्षक एन एच सवसेता ने
बताया कि अहवा तालुका में लड़की से
सबसे पहले एक नाबालिग दोस्त ने रेप
किया। वह एक शादी समारोह में शामिल
होने के बाद पड़ोसी गांव से उसके साथ
घर वापस जा रहा था।
C P MEDIA



0 Comments
write views