*BAHUBHASHI*
✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*खबरों में बीकानेर*🎤
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर 🎙️📀
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
📖
विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
हम सबका उद्देश्य बीकानेर जिला कोरोना फ्री हो - मेघवाल
बीकानेर
सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में कोरोना गाईडलाईन के तहत एक मिटिंग हुई।
इसमें बीकानेर जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा की गई। जनप्रतिनिधी किस भूमिका में अपने वार्ड में कार्य करें इस विषय में चर्चा हुई। इसमें यह मुद्दा सामने आया कि जो कोरोना पिछले साल फैला उससे ज्यादा खतरनाक इस बार है। इसके लिए वहां मौजूद पार्षदों को कहा गया कि आप अपने वार्ड में यह पहचान करें कि कोई कोरोना मरीज उनके वार्ड में तो नहीं है अगर है तो उसका तत्काल पता करके सम्बंधित मेडिकल ऑफिसर को अवगत करवाएं। उनकी गम्भीर स्थिति में जांच करवाएं, जो भी दवाईयां हैं, वो उन्हें उपलब्ध करवाएं क्योंकि आज भी कोरोना पॉजिटीव मरीज मास्क लगाकर खुद ही मेडिकल स्टोर से दवाइयां ले रहे हैं। परिवार का वातावरण सकारात्मक रखें। बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी वेबीनार के माध्यम से चर्चा की गई। उन्हें बताया कि आप बीकानेर जिले में जो ऑक्सीजन के टैंकर भिजवा रहे हो वो जनमत के हिसाब से ठीक है। सरकार का प्राथमिक उद्देश्य है, जो व्यक्ति गम्भीर बीमार है उसे पहले संसाधन उपलब्ध करवाए। साथ ही मेडिकल ऑफिसर व पीबीएम अधीक्षक डॉ. सिरोही ने अवगत करवाया कि 16 एमटी क्षमता का टैंकर भिजवाने का श्रम करें । मंत्री ने कहा कि आगामी टैंकर इसी क्षमता के हिसाब से भिजवाने का प्रयास करेंगे।
विधायक फंड स्थगित करें…
भाजपा नेता रवि शेखर ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार के मुख्यिा ने बयान दिया है कि हम सारा बजट इस बीमारी में झौंक दे तो भी कुछ नहीं कर सकते। रविशेखर मेघवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जैसे प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के सभी सांसदों का दो साल का सांसद निधि कोरोना पी.एम. कैयर फण्ड में डलवा दिया था, उसी तरह सीएम से भी अनुरोध है कि सभी विधायकों की जो कोरोनाकाल में आपने विधायक कोष पांच करोड प्रति वर्ष की है उसे दो साल के लिए स्थगित करके कोरोना मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों, वैक्सीनेशन में लगा दें, तो जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज कुछ शरारती तत्व बीते साल दीपक जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर झूठी वाह-वाही लूट रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि अभी गंदी और औछी राजनीति नहीं करें। पुराने विडियो बहुत सारे नेताओं के मिल जाएंगे यह समय प्रदेश, बीकानेर जिले को बचाने का होना चाहिए ना कि गंदी और औछी राजनीति के लिए। सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम सबका उद्देश्य है कि बीकानेर जिला कोरोना फ्री हो इसी में लगना हैं।
✍🏻
Abhayindia.com
📒 CP MEDIA
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
Khabron Me Bikaner 🎤
🙏
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
0 Comments
write views