*खबरों में बीकानेर*🎤
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर 🎙️📀
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
📖
विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
कोरोना : अभी बीकानेर शहर और गांवों के इन इलाकों से रिपोर्ट हुए संक्रमित
बीकानेर, । बीकानेर में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। अभी मिली जानकारी अनुसार बीकानेर के इन क्षेत्रों में 600 पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए हैं।
क्षेत्र
भाटो का बास , धर्मनगर द्वार , बिनानी कॉलेज के पास , अंत्योदय नगर , पारीक चौक , नाथूसर बास , दाऊजी मंदिर के पास “ जंभेश्वर नगर , नाल बड़ी , कानासर , कमला कॉलोनी , जगमन कुआं , उस्ता बारी , जयसिंह देसर मगरा , कल्ला पेट्रोल पंप के पास , मगाराम कॉलोनी , आईजीएनपी कॉलोनी , कोठारी हॉस्पिटल , सुंदर विहार कॉलोनी , बिस्सो का चौक , पुलिस लाइन , अमर सिंह पुरा , नत्थूसर गेट , बिकाना हॉस्पिटल , चुंगी चौकी , भटड़ो का चौक , खारी चारणान , धरणीधर मंदिर के पास , मिलिट्री हॉस्पिटल , सिटी कोतवाली के पीछे , लालगढ़ , गोगा गेट के बाहर , शीतला बागड़ी चौक , सुराना मोहल्ला , आचार्य का चौक , सुथारों की बडीगवाड , उस्ता बारी , सिगीयों का चौक , गोलछा मोहल्ला , मोहता चौक , छबीली घाटी , बोथरा मोहल्ला , श्रीराम सर सुजानदेसर , भीनासर , किसमीदेसर पुरानी लाइन , गंगा शहर नई लाइन गंगा शहर चौधरी कॉलोनी शिवा बस्ती गंगाशहर चोपड़ा स्कूल के पास रामदेव कॉलोनी , नायको का मोहल्ला भीनासर , उदयरामसर , कुम्हारों का मोहल्ला भीनासर , बाहेती भवन , रानिसर बास , पीबीएम अस्पताल, मुक्ता प्रसाद नगर , रायसर राजासर भाटियान , आर्मी कैंट , सट्टा बाजार , चिराग होटल के सामने , ढोला मारू होटल के सामने , एमडीवी कॉलोनी , पंडित धर्मकांटा , सागर , चौतीना कुआं , जूनागढ़ के पास , अंबेडकर कॉलोनी , जेएनवी कॉलोनी , हल्दीराम प्याऊ , लूणकरणसर , सेरूणा , बांद्रा बास , पवनपुरी , गांधी कॉलोनी , फोर्टिस हॉस्पिटल के सामने घडसीसर , खारा , जनता प्याऊ , करनी नगर , इंदिरा कॉलोनी , मालासर , अंबेडकर , कॉलोनी , बीचवाल , सूरसागर , तिलक नगर , विवेक नगर , मॉडर्न मार्केट , रामपुरा , समता नगर , गंगा शहर , रोशनी घर के पास , बरसिंगस , गोपेश्वर बस्ती , पूगल रोड आरसीपी कॉलोनी , उदासर , नोखा , सांखला बस्ती , रामसर बीकानेर नगर निगम के पास , गोगा गेट , हनुमान हत्था , रिड़मलसर बंगला नगर , श्री डूंगरगढ़ , भाटियों का मोहल्ला पटेल नगर , वल्लभ गार्डन , कोलायत , कोलासर , मयूर विहार इत्यादि क्षेत्रों से है ।
✍🏻
dainikkhabraan
📒 CP MEDIA
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
Khabron Me Bikaner 🎤
🙏
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
0 Comments
write views