*BAHUBHASHI*
✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*खबरों में बीकानेर*🎤
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर 🎙️📀
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
📖
विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
बीकानेर से खबर : लॉकर खोला तो उड़े होश, लाखों रु की जगह मिले मूंगफली के छिलके
लाखों रुपये लेकर फरार होने के आरोप में एक प्राइवेट कंपनी के कैशियर के खिलाफ हो रही जांच
बीकानेर, । प्राइवेट कंपनी का कैशियर लाखों रुपये लेकर चंपत, लॉकर में छोड़ा कचरा, व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने लाखों रुपये लेकर फरार होने के आरोप में एक प्राइवेट कंपनी के कैशियर बीकानेर में उदासर में सेना के गेट के पास स्थित विराट नगर निवासी पंकज पंवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई ओप्रकाश सीगड कर रहे हैं।
आरोपी ऑन लाइन सप्लायर अमेजन कंपनी के बीकानेर में सर्विस पार्टनर M/S ACCULOGICY SUPPLY CHAIN SOLUTIONS PVT. LTDकंपनी में कैशियर का काम करता है। बीकानेर में ऑफिसर एनक्लेव शनि मंदिर के पास सराली कजानी अशोक नगर में अमेजन के सर्विस पार्टनर कंपनी के कार्यालय में स्टेशन मैनेजर रेवतलसिंह भाटी पुनराज सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी पंकज पंवार 27 अप्रैल तीन दिन का कलेक्शन 7.31 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है जबकि उसकी बाइक उसके उदासर में विराट नगर स्थित उसके घर पर खडी है। उन्होंने बताया कि आरोपी रुपयों के स्थान पर कार्यालय के लॉकर में मूंगफली का कचरा छोड गया है। रेवंत सिंह ने बताया कि उसकी कंपनी अमेजन के सामान की डिलवरी और पिकअप करने का काम करती है।
आरोपी कैशियर पंकज 27 अगस्त 2019 से काम करता था। आरोपी ने इस वर्ष 24, 25 व 26 अप्रैल का तीन दिन का कैश कलेक्शन 7 लाख 31 हजार 179 रुपया एकत्र कर रुपयों सहित 27 अप्रैल को फरार हो गया।
रवंत सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को बाहर से मैकेनिक बुलाकर कार्यालय का लॉकर खुलवाया तो वारदात की जानकारी मिली। क्योंकि लॉकर की चाबी और पास वर्ड आरोपी कैशियर पंकज के पास ही थे। मामले की जांच एएसआई ओप्रकाश सिगड कर रहे हैं।
✍🏻
(समाचार सेवा)
📒 CP MEDIA
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
Khabron Me Bikaner 🎤
🙏
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
0 Comments
write views