*BAHUBHASHI* 


  ✒️ 



  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 

बीकानेर प्रेस क्लब : बीकानेर की गरिमा बढ़ाते शांतिपूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर जयनारायण बिस्सा, सचिव पद पर विक्रम जागरवाल, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश छंगाणी को विजयश्री की प्राप्ति हुई

बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव सूचना केंद्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। मतदान से घोषणा तक चुनाव अधिकारी एवं पूर्व अध्यक्षों व पदाधिकारियों की मौजूदगी ने माहौल उल्लासमय बना दिया। क्लब में 141 सदस्य हैं। अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर रही जिसमें 10 मतों से जयनारायण बिस्सा विजयी घोषित हुए हैं। विक्रम जागरवाल महासचिव व फोटो जर्नलिस्ट राजेश छंगाणी कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए दावेदार चार प्रत्याशियों में से भवानी शंकर जोशी व जयनारायण बिस्सा के बीच कांटे की टक्कर हुई। दोनों के बीच जीत का अंतर मात्र दस वोट रहा। बिस्सा दूसरी बार अध्यक्ष बने हैं। 
तीनों प्रत्याशियों की जीत व सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन पर सभी ने विजेताओं को बधाई दी। इस दौरान विजेताओं को मालाएं पहनाई गईं, गुलाल लगाया गया। विजेताओं ने रनरअप साथियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में शुभकामनाएं प्राप्त कर बीकानेर की गरिमा बढ़ाई। 
 चार कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर नारायण उपाध्याय, मुकुंद व्यास, दिनेश जोशी व अनिल रावत ने नामांकन भरा था। इनके सामने किसी ने नामांकन नहीं भरा, ऐसे में चारों निर्विरोध प्रेस क्लब कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए।

अध्यक्ष पद पर जयनारायण बिस्सा
सचिव पद पर विक्रम जागरवाल
कोषाध्यक्ष पद पर राजेश छंगाणी

विजेता अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने पूरी प्रक्रिया के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों के हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे तथा सभी पत्रकारों को साथ लेकर नवाचारों के लिए प्रयासरत रहेंगे।

एक नजर में
अध्यक्ष-
तेजकरण जी -07
मनीष पारीक -12
भवानी शंकर जोशी -52
जयनारायण बिस्सा -62
 जयनारायण बिस्सा 10 मतो से विजित घोषित 
सचिव -
राजेश ओक्षा -29
रवि पुगलिया -37
विक्रम जागरवाल -67
विक्रम जी 30मतो से विजित 
कोषाध्यक्ष 
अजीज भुट्टा -46
राजेश छंगाणी -87
राजेश जी 41 मतो से विजित घोषित 
   
( सोशल मीडिया पोस्ट्स अनुसार ) 
✍🏻


 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚