Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर से खबर : यहां प्रिंटर नहीं चलता, धरे रह जाते हैं बने-बनाए भारी-भरकम वाहन चलाने के लाइसेंस तेज रफ्तार व्हीकल के युग में "हाथी"

 *BAHUBHASHI* 


  ✒️ 


  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 

बीकानेर से खबर : यहां प्रिंटर नहीं चलता, धरे रह जाते हैं बने-बनाए भारी-भरकम वाहन चलाने के लाइसेंस

तेज रफ्तार व्हीकल के युग में "हाथी" 

बीकानेर । बीकानेर जिला
परिवहन कार्यालय में जब से डाक सेवा
बन्द हुई हैं लोगों को ड्राईविंग लाईसेंस
एवं आरसी के लिए डीटीओ कार्यालय में
भटकना पड़ रहा है। अपना ड्राईविंग
लाइसेंस एवं आरसी लेने के लिए ग्रामीण
अंचल के दूर-दराज क्षेत्रों से चलकर
 लोग
सुबह से शाम तक विभाग के चक्कर लगा
रहे हैं। लेकिन उन्हें प्रिंटर खराब होने के
कारण स्मार्ट कार्ड प्रिंट नहीं होने का
कहकर पिछले पंद्रह-बीस दिन से
टरकाया जा रहा है। जबकि ड्राईविंग
लाईसेंस बनने का मैसेज उनके मोबाईल
पर आवेदन से अगले दिन ही पहुँच जाता
हैं। लाईसेंस एवं आर.सी एक दिसंबर
2020 से परिवहन मंत्री की अनुसंशा
पर परिवहन सचिव के आदेश पर विभाग
से ही देने शरू किये थे। जिसमें ड्राईविंग
लाइसेंस डाक से भेजने की वैकल्पिक
व्यवस्था भी थी। लेकिन विभाग ने वह
व्यवस्था पूरी तरह से ही बन्द कर दी।
अब लोगों को खासकर ड्राइविंग लाइसेंस
लेने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़
रहे हैं। उधर यातायात पुलिस हर मोड़-
चौराहे पर वाहनों के कागजात व लाइसेंस
नही होने पर चालान बना रही हैं। जिससे
वाहन चालकों को मानसिक, आर्थिक
और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। 
सूचना का अधिकार कार्यकर्ता
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट
हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि 
 पिछले बीस दिन से लोगों को
ड्राईविंग लाइसेंस व आरसी नही मिल रहे
और मुख्य अधिकारी हाथ पर हाथ
रखकर बैठे हैं, जब कि प्रिंटर खराब हैं
तो संबंधित कंपनी को पाबन्द करें।
✍🏻


 📒 CP MEDIA 
युगपक्ष 



 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

Post a Comment

0 Comments