*BAHUBHASHI* 


  ✒️ 












  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 

बीएसएनएल बिल्डिंग में लगी भीषण आग 

देखें वीडियो 

बीकानेर। शहर के कचहरी परिसर में बने बीएसएनएल आफिस में उस समय हडकंप मच गया जब आफिस के अंदर से आग की लपटे दिखाई दी। आग इतनी भीषण थी कि आफिस पूरी तरह से दिखाई देने बंद हो गया।
जैसे ही आग की सूचना मिली मौके पर सदर पुलिस पहुंची और तुरंत फायरबिग्रेड को सूचना दी मौके पर फायरब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन भीषण आग और तेज धुएं के कारण आग को काबू करने में मुश्किलें आ रही थी। खबर लिखे जाने आग पर काबू करने का प्रयास जारी है।

देखें वीडियो 



बीकानेर से खबर : बैंक में गूंजा सायरन, आग टेलीफोन राजस्व शाखा में लगी 

बीकानेर। शनिवार की सुबह कचहरी परिसर और आसपास के इलाके में उस समय खलबली मच गई जब बैंक का सायरन गूंज उठा । बैंक में धुआं भरने से सायरन बजा था और यह आग बैंक के समीप बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र की बिल्डिंग में लगी थी। धुंआ इतना अधिक था कि बिल्डिंग लगभग नहीं दिख रही थी। वहां टेलीफोन राजस्व शाखा में भीषण आग लगी थी। बैंक कर्मी की सूझबूझ से और अग्निशमन केंद्र को सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के उपाय किए गए। आग लगने के कारणों और नुकसान की जानकारी जांच के बाद सामने आ सकती है। खबर लिखे जाने तक आग को फैलने से रोकने के प्रयास जारी थे। 

इनका कहना है - 

ईश्वर का धन्यवाद उपभोक्ता सेवा केंद्र बचा, आग टेलीफोन राजस्व शाखा में लगी, अब तक 90% आग पर काबू पा लिया है।
एसबीआई बैंक में धुंआ होने पर सायरन बजे ओर बैंक कर्मी की सजगता से सूचना मिली।फायर ब्रिगेड के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का आभार।
- कमल सिंह गोहिल
प्रदेशाध्यक्ष
बीएसएनएलईयू


ईश्वर का धन्यवाद उपभोक्ता सेवा केंद्र बचा, आग टेलीफोन राजस्व शाखा में लगी, अब तक 90% आग पर काबू पा लिया है।

एसबीआई बैंक में धुंआ होने पर सायरन बजे ओर बैंक कर्मी की सजगता से सूचना मिली।

फायर ब्रिगेड के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का आभार।

कमल सिंह गोहिल
प्रदेशाध्यक्ष
बीएसएनएलईयू
✍🏻


 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚