*BAHUBHASHI* 


  ✒️ 


  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 

कौन बनेगा शहर कांग्रेस अध्यक्ष...  हालात में नया मोड़... कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष के सम्मुख बलवती हुई कल्‍ला को नियुक्‍त करने की मांग 

*बीकानेर में कल्‍ला को कांग्रेस का शहर अध्‍यक्ष बनाने की उठी मांग, डोटासरा को अग्रवाल सहित इन्‍होंने दिया ज्ञापन*
बीकानेर में कांग्रेस के शहर अध्‍यक्ष की नियुक्ति को लेकर राजनीति गर्माने लगी है। शनिवार को कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बीकानेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने उनके समक्ष कांग्रेस के शहर अध्‍यक्ष पद पर अनिल कल्‍ला को नियुक्‍त करने की मांग उठाई। जिला स्‍तरीय औदयोगिक वाद एवं निवारण तंत्र के सदस्‍य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) के सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने प्रदेशाध्‍यक्ष डोटासरा को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि बीकानेर में वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता जनार्दन कल्‍ला के पुत्र अनिल कल्‍ला ने एनएसयूआई, युवा कांग्रेस संगठन के माध्‍यम से पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। ज्ञापन में बताया गया है‍ कि कांग्रेस के राष्‍ट्रीय नेता राहुल गांधी का सपना है कि युवा वर्ग पार्टी की कमान संभाले। ऐसे में युवा कांग्रेस नेता अनिल कल्‍ला को शहर कांग्रेस कमेटी का अध्‍यक्ष बनाने से यहां पार्टी और मजबूती के साथ उभर सकेगी।

ज्ञापन में बताया गया है कि अनिल कल्‍ला ने सामाजिक संस्‍था राजीव यू‍थ क्‍लब के माध्‍यम से न केवल युवाओं को आगे बढने के अवसर दिए हैं साथ ही सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेशाध्‍यक्ष डोटासरा को ज्ञापन देने वालों में रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) के अलावा महेश अग्रवाल, पवन, शुभम लढा आदि शामिल थे। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने डोटासरा का मार्ल्‍यापण कर स्‍वागत भी किया। इस दौरान राजीव यूथ क्‍लब के अध्‍यक्ष अनिल कल्‍ला भी मौजूद रहे ।

✍🏻


 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚