*BAHUBHASHI*
✒️
*खबरों में बीकानेर*🎤
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖
विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 बैंक : अवकाश का अप्रैल : चिन्हित कर लें अपने काम की वरीयता वाली तारीखें, कहीं बैंक में जाने पर पता चले... छुट्टी है अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब रहेगा अवकाश भारतीय बैंकों का कैलेंडर आम कैलेंडर से थोड़ा अलग चलता है। चूंकि, इस दिन नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है, ऐसे में इस महीने का महत्व बैंकिंग में सबसे ज्यादा होता है। इस वर्ष अप्रैल माह में साप्ताहिक अवकाशों और त्योहारों को मिलाकर बैंकों की कुल 10 दिन की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा कुछ राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर भी बैंक अतिरिक्त पांच दिन के लिए भी बंद रहेंगे। इस प्रकार बैंकों का अवकाश 15 दिन तक हो जाएगा। इन अवकाशों में गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, राम नवमी शामिल हैं। अप्रैल माह में बैंक छुट्टियों की लिस्ट 1 अप्रैल- ईयरली क्लोजिंग अकाउंट (आइजोल और शिलांग में ऑपरेशनल छुट्टी) 2 अप्रैल- गुड फ्राइडे ( गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, अगरतला, अहमदाबाद, चंडीगढ़, शिमला और श्रीनगर में खुले रहेंगे) 10 अप्रैल- महीने का दूसरा शनिवार 14 अप्रैल- बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/ बिजू फेस्टिवल/ तमिलनाडु वार्षिक दिवस/ चेईराओबा/ बोहाग बिहू (आइजोल, भोपाल, चंडीगढ़, नई दिल्ली. रायपुर, शिलांग और शिमला में बैंक खुले रहेंगे) 21 अप्रैल- राम नवमी / गड़िया पूजा (नई दिल्ली, पणजी, आइजोल, बेंगलुरु, कोची, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, रायपुर, शिलांग, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक खुले रहेंगे) 24 अप्रैल- महीने का चौथा शनिवार अप्रैल में बैंकों की कुछ राज्यों में छुट्टियां 5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम जन्म दिवस (हैदराबाद) 6 अप्रैल- तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 (चेन्नई)13 अप्रैल- गुड़ी पड़वा / सजीबू नोंगमापांबा / नवरात्रि का पहला दिन / तेलुगू नया वर्ष / उगाडी फेस्टिवल / वैशाखी (बेलापुर, बंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी औऱ श्रीनगर में अवकाश रहेगा)15 अप्रैल- हिमाचल दिवस / बोहाग बिहू / बंगाली नव वर्ष / सरहुल (अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, रांची और शिमला) 16 अप्रैल- बोहाग बिहू (गुवाहाटी)
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
0 Comments
write views