Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

करतारपुर जा रहे दिलजान की एक्सीडेंट में मौत, पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में शोक की लहर

Ragisternews Ragisternews ✏️

Special for you 👉



https://ragisternews.blogspot.com/?m=1



📸







✏️

करतारपुर जा रहे दिलजान की एक्सीडेंट में मौत, पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में शोक की लहर 

दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मंगलवार सुबह अमृतसर में उनकी कार का एक्‍सीडेंट हो गया। 31 साल के दिलजान की कार मंगलवार सुबह को अमृतसर के निकट जांडियाला गुरु में हादसे का शिकार हो गई। दिलजान अमृतसर से करतारपुर के लिए जा रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्‍कर मार दी। दिलजान की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई। दिलजान सिंगिंग रियलिटी शो सुर क्षेत्र से 2012 में चर्चा में आए थे।
कनाडा में रहते हैं पत्‍नी और बच्‍चे
रिपोर्ट के मुताबिक, कार और ट्रक में सीधी टक्‍कर हुई, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दिलजान को आनन-फानन में नजदीकी प्राइवेट अस्‍पताल ले गए। लेकिन अस्‍पताल पहुंचते ही डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें मृत घोष‍ित कर दिया। दिलजान की पत्‍नी और उनके बच्‍चे कनाडा में रहते हैं।
अमृतसर से अपने घर जा रहे थे दिलजान
अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर दिलजान की कार ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्‍कर मारी। कार में सिंगर अकेले ही थे। वह अमृतसर से अपने होमटाउन करतारपुर जा रहे थे। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के वक्‍त मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सिंगर की कार की रफ्तार बहुत तेज दी। ऐसे में जब टक्‍कर हुई तो कार पलट गई। दिलजान की बॉडी को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया और म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में शोक की लहर
दिलजान की मौत की खबर पाते ही पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में हर कोई सकते में है। सोशल मीडिया पर कई दिग्‍गजों ने दिलजान की मौत पर दुख जताया है।

✏️ सोशल मीडिया / जी न्यूज/ अमर उजाला / खुलासा / नवभारत 



Post a Comment

0 Comments