Type Here to Get Search Results !

बीटीयू कुलपति प्रो.एचडी चारण यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू की राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन नियुक्त

  *BAHUBHASHI**खबरों में बीकानेर*🎤



 🥇 यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏











यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 




🌐 




✍️ यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर   🙏 मोहन थानवी 🙏 




 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️





✒️




यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




  📒 CP MEDIA 




 ☑️  




  यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




 📝   ✍️बीटीयू कुलपति प्रो.एचडी चारण यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू की राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन नियुक्त

 

प्रदेश की तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्यों के सफल क्रियान्वयन के बाद अब प्रो. चारण अपने अनुभवों से देश की तकनीकी शिक्षा व्यवस्था को देंगे नए आयाम

 

देश की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को मानवीय मूल्यों के स्वरूप के साथ नई दशा व दिशा प्रदान करना पहली प्राथमिकता : प्रो.एच. डी चारण

 

बीकानेर, 03 फरवरी देश में तकनीकी शिक्षा का नियमन करने वाली अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद,नई दिल्ली द्वारा यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू की राष्ट्रीय स्तरीय समिति का हाल ही में पुनर्गठन किया गया है। इस पुनर्गठित राष्ट्रीय समिति का बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एच.डी. चारण को चैयरमेन नियुक्त किया गया है। एआईसीटीई की उपनिदेशक डॉ. नीतू भगत ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

 

आधिकारिक जानकारी प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय के सहायक जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया की अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित माननीय मूल्यों के कार्यक्रम का प्रदेश की तकनीकी शिक्षा एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के विधार्थियो हेतु सफल क्रियान्वयन, प्रभावी संचालन एवं वृहत स्तर पर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के नेतृत्व में किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं सतत श्रेष्ठ मानवीय मूल्यों के प्रयासों को रेखांकित करते हुए एवं कुलपति प्रो.चारण की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें 13 सदस्यीय राष्ट्रीय स्तरीय समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वर्तमान श्री चारण इस राष्ट्रीय समिति के सदस्य भी है।

 

प्रोसेसर चारण के सफल निर्देशन में प्रदेश के सभी संबद्ध महाविद्यालयों में माननीय मूल्य कार्यक्रम एवं पाठ्यक्रम को आशाजनक परिणामों के साथ नवाचार के रूप में लागू किया गया है।पिछले 2 वर्षों में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्रदेश की तकनीकी शिक्षा में मूल्यों के समन्वय के साथ उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को मानव जीवन के विभिन्न दायित्वों से परिचित कराया है।

 

इस अवसर पर प्रोफेसर चारण ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर मानव मूल्यों के अभियान को जारी रखते हुए भविष्य में विस्तृत कार्य योजना के साथ में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मानवीय स्वरूप से जोड़ेंने का प्रयास करेगा। राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन होने के नाते उनकी प्राथमिकता रहेगी कि देश की तकनीकी शिक्षा को मानवीय मूल्यों के साथ एक नई दशा और दिशा प्रदान की जा सके। राष्ट्रीय समिति इसे अपने एजेंडे में शामिल कर संपूर्ण देश में व्यापक स्तर पर कार्य करेगी।प्रो. चारण के चेयरमैन नियुक्त होने पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा जगत ने हर्ष व्यक्त किया है इस अवसर पर शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। ✍🏻




  📒 CP MEDIA 




 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 




 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies