Type Here to Get Search Results !

20 सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्य समयबद्ध रूप से पूरे हों-मेहता समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

  *BAHUBHASHI**खबरों में बीकानेर*🎤



 🥇 यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏










यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 




🌐 




✍️ यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर   🙏 मोहन थानवी 🙏 




 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️





✒️




यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




  📒 CP MEDIA 




 ☑️  




  यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




 📝   ✍️ 
20 सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्य समयबद्ध रूप से पूरे हों-मेहता
समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

बीकानेर, 1 फरवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकताओं में है, इसे देखते हुए सभी विभाग इस कार्यक्रम के तहत दिए गए लक्ष्य तय समय में पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत आवश्यकतानुसार यदि किसी विभाग को अपने लक्ष्य कम करवाने हैं तो सम्बंधित विभाग सक्षम स्तर पर इस सम्बंध में सूचना भेंजे और लक्ष्य कम करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग को विभिन्न योजनाओं में ऋण दिए जाने के प्रकरणों में एलडीएम बैंकवार लक्ष्य देते हुए बकाया लक्ष्य फरवरी के अंत तक पूरे करवाएं।
मनरेगा में बढ़े श्रमिकों की संख्या
  जिला कलक्टर ने मनरेगा की समीक्षा की और कहा कि मनरेगा के तहत श्रमिकों की संख्या बढ़ाना सुनिश्चित करें। इसके लिए पंचायत समिति वार टारगेट तय करते हुए सुनिश्चित करें कि जिले में मनरेगा के तहत जिले में 50 हजार श्रमिक नियोजित हो जाएं।

सम्पर्क के पुराने प्रकरण हो निस्तारित
मेहता ने कहा कि सभी विभाग आयोग और सीएमओ से आए प्रकरणों पर समयबद्ध रूप से जवाब भेजें। इसमें कोई कोताही ना हो। उन्होंने सम्पर्क की परफार्मस रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि औसत राहत समय व निस्तारित प्रकरणों में संतुष्टि स्तर में सुधार के लिए नगर निगम विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग में 60 दिनों से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों को जल्द निस्तारित करवाएं। जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक लोक सेवाएं को विभिन्न विभागों में 58 से अधिक दिनों से लम्बित प्रकरणों पर सम्बंधित से जवाब मांगने के निर्देश दिए।
चांदमल बाग समस्या निस्तारण के लिए निगम और यूआईटी समन्वय से करें काम
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि चांदमल बाग समस्या के निस्तारण के लिए निगम और नगर विकास न्यास बैठक कर समन्वित प्रयास करें। सड़क सुधार, सीवरेज कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सम्बंधित एजेंसी अपने-अपने क्षेत्र में गुणवत्तापरक कार्य सुनिश्चित करवाएं।
ब्लैक स्पाॅट की दें रिपोर्ट
जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना का कारण बनने वाले ब्लैक स्पाॅट चिन्हित करवाने के लिए जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा को इस सम्बंध में जल्द रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी अभियंता के साथ समन्वय करें।
स्वीकृत सभी टयूबवैल जल्द हों पूरें
मेहता ने कहा कि जिले में स्वीकृत सभी ट्यूबवैल का काम मार्च से पहले पूरे हो जाएं। आगामी नहरबंदी के मद्देनजर पीएचईडी व आईजीएनपी के साथ बैठक कर आपात प्लान तैयार कर अगले सप्ताह तक सम्पूर्ण व्यवस्थाओं से अवगत करवाएं। उन्होंने माइनर तक पेयजल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक प्लान भी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री बैठक में आए एजेंडा बिन्दुओं पर अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएं।

संक्रमण से बचाव के लिए अभी भी पूरी सतर्कता बरतें- मेहता

मेहता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार कमी आने और स्थिति के नियंत्रण में रहने के दृष्टिगत आगामी 8 फरवरी से स्कूलों को कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए खोलने के निणर्य लिया गया है। उन्होंने वि़द्यालयों को हैल्थ प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना की शर्तों के साथ खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में अभी से अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ने पर संक्रमण को रोकने के लिए प्रोटोकॉल की पालना के प्रति अधिक सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं और उपखंड स्तर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भ्रमण कर सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल में अगर कोई विद्यार्थी कोरोना पाॅजीटिव हो तो तत्काल इसकी सूचना चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में विद्युत कनेक्शन फरवरी माह तक हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिए कि वे अपने ब्लॉक की 15-15 स्कूलों में विद्युत कनेक्शन करवा कर स्कूलों की सूची माह के अंतिम सप्ताह तक प्रस्तुत करें।
3 फरवरी को होगा वैक्सीनेशन
 जिला कलेक्टर ने कहा कि 3 फरवरी को सभी पीएससी और सीएचसी पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा। उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग यह सुनिश्चित करें इस दौरान महिला बाल विकास विभाग से जुड़े सभी व्यक्तियों के टीका लग जाए।
अवैध खनन और परिवहन पर हो प्रभावी कार्यवाही
 जिला कलेक्टर ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। इसके लिए अगले सप्ताह से अभियान चलाया जाए। अभियान में सभी उपखंड क्षेत्र के उपखंड अधिकारी, माइनिंग डिपार्टमेंट और परिवहन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही और ओवरलोड वाहनों की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों से राजस्व नुकसान के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी अधिक होती है।
उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा को निर्देश दिए कि वे आयुर्वेद विभाग द्वारा संचालित 30 बेडेड अस्पताल का निरीक्षण कर वहां कोविड की व्यवस्थाओं को देखेंगे। साथ ही पोस्ट कोविड रोगियों को दिए जा रहे इलाज की संपूर्ण जानकारी लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग दीपक बंसल, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-----

-----

✍🏻




  📒 CP MEDIA 




 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 




 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies